आखिर क्या हैं ये हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ?
आज के इस लेखन में हम बात करेंगे कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी हैं, क्या….
- हेयर ट्रांसप्लांट वो सर्जिकल मैथड है जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, वहां से बाल लेकर गंजे वाले एरिया में लगाए जाते हैं
- और इन बालों को आने में तीन से चार महीने का समय भी लगता है, जिसके बाद उस जगह पर प्राकृतिक बाल आते हैं।
- बता दे कि जब ट्रांसप्लांट किया जाता हैं तो उस दौरान दाढ़ी व छाती के बाल भी लगाए जा सकते हैं और यहाँ ये भी गौरतलब हैं कि जिस बाल का जैसा उपज होगा, सिर में उसी प्रकार के बाल भी आएंगे।
- बता दे की चाहें व्यक्ति किसी भी उम्र का हो उसके सिर के पीछे और साइड में बाल जरूर होते हैं और इस प्रक्रिया को हम परमानेंट हेयर जोन कहते हैं और इसी प्रक्रिया में बाल निकाल कर लगाए जाते हैं,जिसे हम हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का नाम देते हैं
- ये सर्जरी क्यों की जाती हैं :
इसके वैसे बहुत कारन है, जिनमे से कुछ खास वज़ह निम्न हैं….,,
- गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए
- देखने में आकर्षित लगे उसके लिए
- ख़ुशी मिलना
- क्या हेयर ट्रांसप्लांट का इलाज डॉक्टर करते हैं ?
बता दे कि बाल प्रत्यारोपण का इलाज डॉक्टर ही करते हैं,लेकिन बालों के विशेषज्ञ डॉक्टर के पास इसके इलाज की दवा हैं….
- प्लास्टिक सर्जन और हेयर ट्रांसप्लांट में आप में से कुछ लोगो को संदेह होगा की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी हम किससे करवाए, जोकि प्लास्टिक सर्जन होते है वो ही हेयर ट्रांसप्लांट भी कर सकते है
- ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान व्यक्ति को बेहोश करना होता है और कई बार अन्य दिक्कते आ सकती है तो सेंटर में आपरेशन थियेटर का सेटअप होना भी जरूरी है
- क्या कुछ नुकसान भी है इस सर्जरी के :
- मेटाबोलिक वाले मरीज को हेयर ट्रांसप्लांट नहीं करवाना चाहिए क्योंकि हेयर ग्राफ्टिंग के दौरान आने वाली चुनौतियां उसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है, और ऐसे में इस बीमारी के मरीज की जान भी जा सकती है।
- हेयर ट्रांसप्लांटेशन के दौरान या बाद में ब्लीडिंग की समस्या के चांस कुछ पेशंट्स हो सकते है।
- सुझाव :
यदि आप गिरते बालों की वजह से परेशान है और यदि आप वासी भी पंजाब के हैं तो एक बार पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी जरूर करवाए…..
क्या नार्मल व्यक्ति खर्चा उठा सकता है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का ?
- हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी इस बात पर निर्भर करती है कि हमारे सिर पर कितने बाल लगाए जाने हैं।
- तो वही दूसरी तरफ प्राइवेट क्लीनिक में इसका खर्चा 25 हजार से लेकर सवा लाख रुपये के बीच में आ सकता हैं, तो वही कुछ डॉक्टर्स के मुताबिक सरकारी क्लीनिक में इसका खर्चा 8 ,16 और 20 हज़ार के आस पास आता हैं
-
निष्कर्ष:
अंत आपसे यही अनुरोध हैं कि अगर आप गिरते बालो की वजह से ज्यादा परेशान है तो लुधियाना में ASG Hair Transplant Centre है और इस सेंटर में आकर आपको आपकी इस परेशानी से छुटकारा कुछ ही दिनों में मिल जाएगा और अगर आप यहाँ पर आए तो एक बार Dr. Sachin Goel, Dr. Shreya Goel से खास कर मिले क्युकि ये हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के मुखी माने जाते है, इस Center में और बता दे कि इस हॉस्पिटल का दाम भी काफी किफायती और आपके जेब खर्चे से मिलता जुलता होगा|