भारत में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की लागत होगी हैरानी जनक ?

0
480
भारत-में-हेयर-ट्रांसप्लांट-सर्जरी-की-लागत-होगी-आसान

    ENQUIRY FORM

    बाल व्यक्ति के शरीर में एहम भूमिका निभाते है अगर ये बाल न हो तो व्यक्ति को समाज में खड़े होने में काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पर व्यक्ति की ये शर्मिंदगी अब काफी हद्द तक ठीक होगी और बालों की समस्या भी हल होगी। क्युकि बालों को लगवाना काफी आसान हो गया है, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के जरिये। इसके इलावा इस सर्जरी को करवाने में कितनी लागत लगेगी हम इसके बारे में भी बात करेंगे।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है ?

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है, के बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    बाल प्रत्यारोपण एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है, जो बालों को हटाती है बालो के रोम को शरीर के एक हिस्से, यानी ‘डोनर साइट’ से, शरीर के गंजे या गंजे हिस्से यानी ‘प्राप्तकर्ता साइट’ तक। तकनीक का उपयोग पुरुष पैटर्न गंजापन के इलाज के लिए किया जाता है।

    • झड़ते बालो की अगर समस्या है तो आप हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का प्रयोग कर सकते है। क्युकि ये सर्जरी काफी सहायक मानी जाती है गंजेपन की समस्या से निजात दिलवाने में।
    • झड़ते बालो और गंजेपन की समस्या से यदि आप भी परेशान है तो पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चुनाव करें।

    भारत में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में कितना खर्चा आता है ?

    इसका खर्चा निर्भर करता है की जिस जगह से आप अपना ट्रीटमेंट करवा रहे है वो जगह कहा स्थित है इसके इलावा आप कौन से हॉस्पिटल से ये उपचार करवा रहे हो और आप अपने बालो में कितनी ग्राफ्टिंग करवाते हो, तो बात करते है कि इस सर्जरी को करवाने में लागत कितनी आएगी ;

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में कौन-कौन से प्रक्रिया शामिल है ?

    इसमें निम्नलिखित प्रक्रिया शामिल है ;

    • प्रीऑपरेटिव डायग्नोस्टिक टेस्ट की लागत जिसमे [रक्त परीक्षण, रैंडम ब्लड शुगर, आदि शामिल है]
    • प्रक्रिया जो भी होगी उसकी लागत शामिल होगी। 
    • पोस्ट-ऑपरेटिव लागत (अनुवर्ती सत्रों की संख्या पर निर्भर करती है)
    • दवा का खर्च भी शामिल होगा 
    • रोगी का अस्पताल में रहने का खर्च भी शामिल होता है।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कितने दिनों तक स्थाई रह सकती है ?

    ये सर्जरी कितने दिन तक स्थाई रह सकती है, इसके बारे में अगर बात करे तो-

    • बता दे कि बाल प्रत्यारोपण के परिणाम स्थायी नहीं हो सकते हैं। कुछ मामलों में, मरीजों को पहले एक सर्जरी के बाद 5 से 10 साल में दूसरी बार हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवानी ही पड़ती है।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का खर्चा बढ़ाने के लिए कौन से कारक है जिम्मेदार ?

    इसके निम्न कारक है जिम्मेदार, जैसे ; 

    • सर्जरी के बाद की जटिलताएं (जैसे संक्रमण, रक्तस्राव, तंत्रिका चोट आदि हो सकता है) जिससे आपके खर्चे पर काफी असर पड़ सकता है। 
    • रक्त उत्पादों की लागत (यदि आवश्यक हो) का खर्चा। 
    • अस्पताल में एक विस्तारित प्रवास भी खर्चे की लागत बड़ा सकती है। 
    • यदि रोगी स्थानीय निवासी नहीं है, तो भी उसकी लागत काफी लग सकती है। 

    सुझाव :

    यदि आप सही लागत में अपने बालो की सर्जरी करवाना चाहती है, तो एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर को अपने झड़ते बालो को बचाने के लिए जरूर चुनें।  

    निष्कर्ष :

    यदि आप अपने बालो की सुंदरता बढ़ाना चाहती है तो इसके इलाज के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन किसी अच्छे हॉस्पिटल व क्लिनिक से जरूर करे। और बालो की हर तरह की समस्या से हमेशा के लिए निजात पाए।