कैसे हेयर ट्रांसप्लांट एक दर्द रहित सर्जरी साबित हुई !

0
385
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी एक बेहतरीन दर्द रहित सर्जरी हुई साबित !

    ENQUIRY FORM

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी जहा लोगो की सुंदरता बढ़ाने में मदगार होती है तो वही लोगो के मन में ये बात भी चल रही होती है की सर्जरी कोई भी हो उसमे दर्द बहुत ही ज्यादा होता है जिससे बहुत से लोग सर्जरी का नाम सुनते है पीछे हो जाते है। इसके अलावा मिलताजुलता सवाल उनका हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को लेकर भी है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की क्या इस सर्जरी को करवाने से दर्द काफी होता है या नहीं ;

    क्या हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी दर्द रहित है ?

    ये सर्जरी दर्द रहित है या नहीं इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • बता दे की ये सर्जरी दर्द रहित है, क्युकि इसमें हेयर ट्रांसप्लांटेशन से पहले व्यक्ति को एनेस्थेसिया देकर खोपड़ी को सुन्न किया जाता है। जिससे व्यक्ति को दर्द या अन्य प्रक्रिया का बिल्कुल भी आभास नहीं होता।

    • फिर बाल को प्रत्यारोपित करने के बाद मरीज को दर्द, सूजन और इंफेक्शन से बचाने के लिए कुछ दवाएं लेने की भी सलाह डॉक्टर के द्वारा दी जाती है।

    • चूंकि बाल प्रत्यारोपण स्थानीय संज्ञाहरण के तहत किया जाता है, तो इस प्रक्रिया के दौरान लगभग कोई दर्द महसूस नहीं होता है । हालांकि, रोपण के बाद लगभग एक दिन तक हल्का दर्द महसूस किया जा सकता है, जब लोकल एनेस्थीसिया का प्रभाव समाप्त हो जाता है।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है ?

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है के बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी झड़ते बालो की समस्या से निजात दिलवाने वाला एक मात्र जरिया है या यू कहे की ये आपकी खूबसूरती में चारचाँद लगाने वाली सर्जरी है।

    • हेयर ट्रांसप्लांट की बात करे तो इसमें आपके बालों की सर्जरी प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन करते है, जो बालों को सिर के गंजे जगह पर लगाते हैं। सर्जन सामान्यतः सिर के पीछे या किनारे के बालों को लेकर वहां लगाता है जहां बाल बिल्कुल ही नहीं होते हैं।

    यदि आप भी बालो के गंजेपन की समस्या से परेशान है, तो पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करे।

    हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान क्या किया जाता है ?

    हेयर ट्रांसप्लांट कैसे होता है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान आपके सिर को अच्छी तरह से साफ करने के बाद सर्जन एनेस्थीसिया लगाकर सिर के एक हिस्से को सुन्न करने के लिए छोटी सुई का इस्तेमाल करते है।

    • इसके अलावा इसमें कौनसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, हम इसके बारे में बताएंगे। तो तकनीक की बात करे तो इसमें एफयूई और एफयूटी का प्रयोग किया जाता है, मरीज़ पर ताकि उसके बाल आसानी से आ सके।

    बेहतरीन हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए यदि आप एफयूई और एफयूटी का चयन अपने बालो पर करना चाहते है, तो ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करे। क्युकि झड़ते बालों की समस्या पर यदि आपने समय रहते रोक लगा लिया तो आप गंजेपन की समस्या को नहीं झेलेंगे।

    निष्कर्ष :

    गंजेपन की समस्या व्यक्ति के लिए काफी गंभीर है। पर बहुत से लोग इस सर्जरी का इसलिए भी चयन नहीं कर रहे, क्युकि उन्हें इस बात का काफी डर है की उन्हें इस सर्जरी को करवाने में काफी दर्द होगा पर उपरोक्त हमने ये बात स्पष्ट कर दी है की इस सर्जरी को करवाते वक्त दर्द का अनुभव नहीं होता। इसलिए आप गंजेपन की समस्या से निजात पाने के लिए इस सर्जरी का आसानी से चयन कर सकते है।