ENQUIRY FORM

    Location

    ASG Hair Transplant Jalandhar – Hair Loss, Hair Fall & PRP Treatment in Jalandhar | Best Hair Transplant in Jalandhar

    422-A, Cool Road, Mota Singh Nagar, Jalandhar, Punjab 144001

    Phone: +91 9915123505

    Dht blocker herbs for hair loss treatment, natural hair regrowth solutions, herbal remedies for thinning hair.

    क्या इलायची है हेयर फॉल को रोकने में सक्षम? जाने क्या है सही तरीके

    कई सदियों से लोग अपने घर में स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए कई प्रकार के मसाले का उपयोग करते है, जिसमे से एक है इलायची | जिसका उपयोग न केवल खाने में होता है बल्कि दवा के रूप में भी उपयोग किया जाता है | अगर इलायची का एक सीमित रूप में सेवन किया जाये यह मानव शरीर के साथ-साथ उसके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है | 

    Cilantro seeds for hair growth and hair fall remedy in hair transplant recovery process.

     

    बालों में इलायची के क्या फायदे है ? 

    बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई प्रयास किये जाते है, लेकिन क्या यह आपको पता है की इलायची भी झड़ते बालों की समस्या को रोक सकती है | इलायची खाने के अनेको फायदे है,जिसके रोज़ाना सेवन से आपके बालों को कई फायदे के साथ-साथ काफी पोषण भी देता है | बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए इलायची का उपयोग कर सकते है |  आइये जानते है इसके फायदे के बारे में :- 

    1. एक्सपर्ट्स के अनुसार बालों की जड़ों को मजबूत बनाने वाले योगिक गुण इलायची में पाए जाते है | इलायची के हर्बल आयल के उपयोग से झड़ते बालों की समस्या को कम किया जा सकता है | इलाइची में प्राकर्तिक एंटी-बैक्टीरियल खाद पदार्थ पाए जाते है, जो बालों के जड़ों को मजबूत के साथ-साथ उसको टूटने से भी रोकता है | 
    2. बाल सबसे ज्यादा गंदगी की वजह से टूटते है | अगर रोज़ाना जीवनशैली में आप इलायची का सेवन करते है तो यह बालों की गंदगी को कम कर देगा, क्योंकि इसमें फॉलिकल्स जैसे तत्व पाए जाते है, जो बालो को पोषण देता है | 
    3. बालों के रूखेपन को कम करने के लिए भी आप इलायची का सेवन कर सकते है | 
    4. बालों में डैंड्रफ को कम करने के लिए इलायची का पेस्ट बना कर, फिर मिश्रण को नींबू की सहायता से अपने जड़ों में लगा ले या फिर सिर्फ इलायची को पानी में अच्छे से उबाल कर इस पानी को बालों में लगाने से भी डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को कम किया जा सकता है | 
    See also  जाने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी जैसे प्रभावी समाधान के बाद कैसे अपने आत्मविश्वास को प्राप्त कर सकते है

    अगर फिर भी कोई सुधार नहीं आ रहा तो बेहतर है की आप डॉक्टर के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से इलाज करवाएं | इसके लिए आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट का चयन कर सकते है |