लिक्विड रहिनोप्लास्टी क्या है और इसकी मदद से नाक की आकार को कैसे बदला जा सकता है ?

0
56
लिक्विड रहिनोप्लास्टी क्या है और इसकी मदद से नाक की आकार को कैसे बदला जा सकता है ?
लिक्विड रहिनोप्लास्टी क्या है और इसकी मदद से नाक की आकार को कैसे बदला जा सकता है ?

    ENQUIRY FORM

    एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सचिन गोयल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया है कि अब बिना किसी सर्जरी या फिर ऑपरेशन के आप अपनी नाक के आकार को बदला जा  सकता है | इसके प्रक्रिया को करने के लिए लिक्विड रहिनोप्लास्टी उपचार का उपयोग किया जाता है | 

     

    लिक्विड रहिनोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसे गैर-सर्जिकल नाक का ऑपरेशन या फिर गैर-सर्जिकल रहिनोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है | यह एक ऐसा कॉस्मेटिक उपचार होता है जिसमें किसी भी व्यक्ति के नाक में किसी भी तरह का  परिवर्तन करने के लिए इंजेक्टेबल फिलर्स का उपयोग किया जाता है |  

     

    डॉक्टर सचिन गोयल ने यह भी बताया की यदि बात करें की लिक्विड रहिनोप्लास्टी को करवाने के लिए लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार कौन से होते है तो जिन लोगों ने बिना किसी ऑपरेशन के अपने नाक की रूपरेखा में मामूली सुधार लाना होता है, वही उम्मीदवार इस लिक्विड रहिनोप्लास्टी उपचार को करवाने का निर्णय ले सकते है | 

     

    अब अगर प्रक्रिया की बात करें तो लिक्विड रहिनोप्लास्टी के दौरान नाक के अलग-अलग क्षेत्रों में डर्मल फिलर्स को इंजेक्शन के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है | फिलर्स में वॉल्यूम को बढ़ाने, अनियमताओं को कम करने के लिए या फिर उभार  लाने के लिए और समग्र संतुलन में सुधार करने की क्षमता मौजूद होती है | 

     

    यदि आप भी बिना किसी ऑपरेशन या फिर सर्जरी के अपने नाक की रूपरेखा में मामूली सा सुधार लाना चाहते है तो इसमें एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर आपकी संपूर्ण से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सचिन गोयल लिक्विड रहिनोप्लास्टी ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है, जो इस कॉस्मेटिक उपचार का उपयोग कर आपके नाक में सुधार लाने के लिए आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर सकते है | 

     

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |