एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया की मुहांसे का होना हर किशोरावस्था व्यक्ति के लिए बुरे सपने की तरह होता है और कई मामलों में मुहांसे वस्यक होने के बाद भी चेहरे पर बरकरार रहते है | मुहांसे के ठीक होने के बाद कुछ लोगों के चेहरे में इससे बनने वाले अनचाहे निशान रह जाता है, जो व्यक्ति के चेहरे में बदसूरती को दर्शाने का कार्य करता है | लेकिन चाहे चेहरे में मुंहासे के निशान उभरे हुए हो या फिर धंसे हुए, अब इस निशान को स्थायी और प्रभावी तकनीकों की मदद से छुपाया जा सकता है |
आमतौर मुहांसे को त्वचा का रोग भी कहा जाता है, जो 11 से 30 वर्ग के 80 प्रतिशत लोगों को किसी न किसी समय प्रभावित ज़रूर किया होता है | यह मुहांसे चेहरे के साथ-साथ आपके पीठ, गर्दन, छाती और कन्धों की त्वचा में भी हो सकता है | एक समय के बाद यह मुहांसे ठीक तो हो जाते है लेकिन अपने निशान पीछे छोड़ जाते है | हालाँकि कई लोगों के लिए मुहांसे से छुटकारा पाना इतना भी आसान नहीं होता, इसलिए मुहाँसों का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है |
एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में मुंहासे और इससे बनने वाले निशान का सटीक और प्रभावी ढंग से इलाज किया जाता है | इस संस्था के पास ऐसे लेटेस्ट उपकरण और नए टेक्नोलॉजीज उपलब्ध है, जिसकी मदद से मुहांसे से पीड़ित मरीज़ों का इलाह किया जाता है | यदि आप मुहांसे या इससे बनने निशान का स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है, जो मुहांसे और इससे बनने वाले निशान से छुटकारा पाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक वेबसाइट पर और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से संपर्क कर सकते है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |