ENQUIRY FORM

    Reasons why mens hair suddenly start falling

    अचानक पुरषों के बाल क्यों झड़ने लगते हैं? डॉक्टर से जाने इसके कारण और बचाव के तरिके

    दरअसल आज के समय में महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी अपने झड़ते बालों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। बता दें कि बाल झड़ना एक बड़े स्तर की समस्या बनती जा रही है, जो दुनिया भर में बड़ी संख्या में पुरुषों को काफी बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है। आमतौर पर बालों के झड़ने का अनुभव हर किसी को होता है। रोजाना 50 से 100 बाल झड़ना सभी लोगों में आम है, पर अगर इससे ज्यादा आपके बाल झड़ते हैं, तो यह असल में बाल झड़ने की समस्या का कारण बन सकता है। आमतौर पर बालों का झड़ना वह स्थिति हो सकती है, जिस में बाल झड़ने के बाद दोबारा से नहीं उगते हैं। युवाओं में बालों के झड़ने की समस्या वास्तव में बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। कुछ पुरषों में तो अचानक से ही बाल झड़ते हुए देखा जा रहा है। 

    दरअसल 30 साल की उम्र के 30% पुरुषों को बाल झड़ने की समस्या होती है, और इसके साथ ही कुछ पुरुषों को तो किशोरावस्था के अंत से ही बाल झड़ने की परेशानी हो सकती है। आइये इस लेख के माध्यम से डॉक्टर से इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, कि आखिर ऐसा क्यों होता है? पुरुषों के बाल अचानक क्यों झड़ते हैं? इसका कारण और उपचार क्या है? 

     

    बाल अचानक झड़ने के लक्षण 

    1. सिर के ऊपर गंजापन होना। 
    2. अचानक से बालों का झड़ना। 
    3. पूरे शरीर के बाल झड़ने लगना। 
    4. खोपड़ी पर फैले हुए स्केलिंग के पैच। 
    5. अचानक से बालों की पकड़ ढीली होना। 
    6. कंघी करते वक्त गुच्छों में बालों का टूटना। 
    7. तकिये और बिस्तर पर ज्यादा बाल गिरना। 
    8. नहाते वक्त बालों का बहुत ज्यादा झड़ना। 
    9. बालों की जड़ों का कमजोर होना। 
    10. हेयर लाइन का तेजी से पीछे की तरफ होना। 
    11. खोपड़ी की चमड़ी दिखाई देने लगना। 
    12. डैंड्रफ या खुजली का बढ़ जाना। 
    13. बालों में चमक कम हो जाना। 
    14. सिर के कुछ हिस्सों में बाल पतले या फिर गायब हो जाना। 
    15. गोलाकार या धब्बेदार गंजे धब्बे दिखाई देना। 

     

    पुरुषों के अचानक बाल झड़ने के कारण

    1. तनाव

    वास्तव में जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में से गुजरते हैं, तो उस वक्त आपको बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर 3 से 6 महीने में तनाव में रहने के बाद आपके बाल तेजी से झाड़ सकते हैं। आमतौर पर तनावपूर्ण जिंदगी आपके बाल झड़ने की वजह बन सकती है। दरअसल बाल झड़ने की समस्या से अपना बचाव करने के लिए आपको तनाव मुक्त रहना बहुत जरूरी है। 

    1. प्रतिरक्षा प्रणाली का बालों पर हमला करना

    आमतौर पर कई बार गलती से प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोमों पर हमला कर देती है, इसकी वजह से आपके बाल अचानक से झड़ने लग जाते हैं। जी हां ये सच है, कि पुरषों को प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि इस तरह की स्थिति में पुरषों के बालों का झड़ना अक्सर गोल गंजे पैच के रूप में दिखाई देता है। पर इलाज के माधयम से पुरषों के बालों को दुबारा से उगाया जा सकता है।

    1. मेडिकल कंडीशन

    आपको बता दें कि बालों के अचानक झड़ने की वजह कुछ मेडिकल स्थितियां भी बन सकती हैं। दरअसल आंत के रोग और व्यक्ति को थायराइड होने पर उसके बाल तेजी से झड़ते हैं। आमतौर पर थायराइड के मरीजों में बाल झड़ने की समस्या आम होती है। थायराइड की समस्या के कारण बाल झड़ना, पुरुषों के साथ- साथ महिलाओं में भी देखने को मिलती है।

    1. दवाइयों का सेवन

    किसी भी प्रकार की समस्या या फिर बीमार होने पर अक्सर हम दवाइयों का सेवन करते हैं। पर क्या आप इसके बारे में जानते हैं कि कुछ दवाइयां अचानक से बाल झड़ने की वजह बन सकती हैं। आमतौर पर खून को पतला करने वाली दवाइयां और कीमोथेरेपी दवाएं बालों के अचानक झड़ने का कारण हो सकते हैं। वास्तव में हार्मोनल असंतुलन भी बालों के अचानक झड़ने का कारण बन सकता है।

    1. पोषक तत्वों की कमी

    आमतौर पर जिस तरीके से हमारे शरीर और त्वचा को स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इसी तरह अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए पोषक तत्व बहुत जरूरी होते हैं। दरअसल जब हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है, तो इसका प्रभाव हमारी सेहत और त्वचा के साथ -साथ बालों पर भी देखने को मिलता है। बता दें कि इस तरह की स्थिति में बाल अचानक से और तेजी से झड़ने लग जाते हैं। वास्तव में हमारे शरीर में आयरन और विटामिन ए की कमी बालों के अचानक झड़ने का कारण बनती है।

     

    अपने बालों को झड़ने से कैसे बचाएं 

    1. अपने बालों की सही तरीके से देखभाल करें। आमतौर पर अपने बालों को धोते वक्त या फिर कंघी करते वक्त बालों को खींचने से बचें। विशेष रूप से जब आपके बाल गीले हों। 
    2. इस दौरान आप चौड़े दाँतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। दरअसल चौड़े दांतों वाली कंघी बालों को खींचने से रोकने में मदद कर सकती है। 
    3. आमतौर पर गर्म रोलर्स, कर्लिंग आयरन, गर्म तेल से अपना बचाव करें। 
    4. वास्तव में रबर बैंड, बैरेट और इसके साथ ही ब्रांड का इस्तेमाल करने वाले स्टाइल आमतौर पर बालों पर तनाव पैदा कर सकते हैं। इसलिए इन का उपयोग करने से बचें। 
    5. ज्यादातर आप तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें। तनाव दूर करने के लिए आप योग का अभ्यास करें और ज्यादातर कुश रहें। 
    6. आपको बता दें कि इस दौरान कोई भी दवा या फिर सप्लीमेंट डॉक्टर की सलाह के बिना बिलकुल भी न लें। 
    7. आमतौर पर अपने बालों को ज्यादातर सूरज की रोशनी और पराबैंगनी प्रकाश के और स्रोतों से बचा कर रखें। 
    8. अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए, दरअसल आप एल्कोहल, धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करना बंद करें। क्योंकि धूम्रपान की वजह से पुरुषों में गंजेपन की समस्या हो सकती है। 

     

    निष्कर्ष : बाल झड़ना एक बड़े स्तर की समस्या बनती जा रही है, जो दुनिया भर में बड़ी संख्या में पुरुषों को काफी बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है। महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी अपने झड़ते बालों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। युवाओं में बालों के झड़ने की समस्या वास्तव में तनाव लेने, प्रतिरक्षा प्रणाली का बालों पर हमला करने, मेडिकल कंडीशन, दवाइयों का सेवन और पोषक तत्वों की कमी के कारण होती है।  अगर आपको अचानक बाल झड़ने के लक्षण दिखाई देने लगे और आपके बाल आपकी उम्र के दूसरे लोगों की तुलना में थोड़े पहले झड़ने लगे, तो इस दौरान आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको भी बाल झड़ने की समस्या है और आप भी इस समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं, और आप इसका इलाज करवाना चाहते हैं, तो आप आज ही एसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशषज्ञों से इसके बारे में जानकरी ले सकते हैं।