ENQUIRY FORM

    Location

    ASG Hair Transplant Jalandhar – Hair Loss, Hair Fall & PRP Treatment in Jalandhar | Best Hair Transplant in Jalandhar

    422-A, Cool Road, Mota Singh Nagar, Jalandhar, Punjab 144001

    Phone: +91 9915123505

    गंजेपन से निजात पाने का मिला बेहतरीन इलाज !

    वैज्ञानिकों न किया बड़ा खुलासा कहा गंजेपन का मिला बेहतरीन इलाज ?

    गंजेपन की समस्या आज के समय में काफी जटिल समस्या बनी हुई है, क्युकि इस समस्या की वजह से व्यक्ति की खूबसूरती ख़राब होने लगती है जिस वजह से लोग काफी परेशान रहने लगते है। इसके इलावा गंजेपन से कैसे निजात पा सकते है इसके लिए कुछ वैज्ञानिकों ने दावा भी किया है, इनके दावे के इलावा और क्या इलाज है गंजेपन से निजात पाने का इसके बारे में हम आज के इस लेख में बात करेंगे ;

    गंजेपन की समस्या क्या है ?

    गंजेपन की समस्या क्या है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • जब असामान्य रूप से बहुत तेजी से बाल झड़ने लगते हैं, जिससे नये बाल उतनी तेजी से नहीं उग पाते या फिर वे पहले के बाल से अधिक पतले या कमजोर उगते हैं। इसके चलते बालों का कम होना या फिर ये कम घने हो जाते है। बालों का रोजमर्रा में झड़ना आम बात है लेकिन अगर गिरते हुए बालों की जगह नए बाल ना आए तो गंजेपन की समस्या होती है।
    See also  Perfect Age To Get Hair Transplant.

    गंजेपन की समस्या किस कमी की वजह से पाई जाती है ?

    निम्न विटामिन की कमी बालो के झड़ने की समस्या उत्पन करती है; 

    • विटामिन-डी की कमी के कारण बालों और स्किन संबंधी समस्याएं बहुत तेजी से बढ़ती हैं। जिससे बाल अधिक झड़ते हैं।

    गंजेपन की समस्या के कारण क्या है ?

    महिलाओं और पुरुषो में गंजेपन की समस्या के कारणों को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;

    • पुरुषो में गंजेपन के कारण की बात करे तो उनका ज्यादा तनाव लेना भी उनको गंजेपन की तरफ लेकर जा सकता है।
    • कुछ और कारण है जैसे कि तरह-तरह के शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना या फिर बालों में लगातार केमिकल वाले पदार्थ लगाते रहना। 
    • तो वही महिलाओं में गंजेपन की समस्या के कारण की बात करे तो उनमे हार्मोन्स के असंतुलन के कारण ये समस्या होती है।
    • किसी विषय पर ज्यादा गहन सोच-विचार करना।
    See also  Suggestions On Making Your Thin Hair Look Thick

    गंजेपन की समस्या यदि आपकी परेशानी का कारण बन चुकी है तो पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चुनाव जरूर से करे।

    गंजेपन का इलाज क्या है ?

    गंजेपन के इलाज को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;

    • यदि आप घरेलु उपायों का इस्तेमाल करके अपना इलाज करना चाहते है तो नारियल तेल बेहतरीन माना जाता है। इसके अलावा शरीर में कभी भी पानी की कमी ना होने दें, खुद को हमेशा हाइड्रेट रखें. गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी भी रामबाण इलाज हैं. इसके लिए फिटकरी पाउडर को अपने कंडीशनर में मिलाकर लगाएं और बालों को वॉश कर लें। 
    • इसके इलावा यदि आपके बाल झड़ चुके है, तो इसके इलाज में आप हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का प्रयोग कर सकते है। क्युकि इस सर्जरी की मदद से आप गंजेपन की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते है। 
    • इस सर्जरी के इलावा कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि गंजेपन की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते है वो भी मैंग्रोव पेड़ के अर्क से दवाई बनाकर, पर उनका ये दावा सही है या गलत इस बात पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
    See also  गंजेपन की समस्या का इलाज हेयर ट्रांसप्लांट द्वारा कैसे किया जा सकता है ?

    यदि आप झड़ते बालों की समस्या से निजात पाना चाहते है तो ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन जरूर से करे।

    निष्कर्ष :

    झड़ते बालो की समस्या से निजात पाने के लिए कोई भी उपचार खुद से प्रयोग में न लाए बल्कि किसी अच्छे हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन से जरूर मुलाकात करे।