हेयर ट्रांसप्लांट के कितने दिनों बाद धूप में जाना संभव है ?

0
951
क्या धूप हेयर ट्रांसप्लांट को ख़राब कर सकता है ?

    ENQUIRY FORM

    झड़ते बालों को रोकने के लिए आज के समय में बहुत से लोग हेयर ट्रांसप्लांट का प्रयोग करते है। तो वही कुछ लोग देखने में सुन्दर लगे, इसके लिए भी इस सर्जरी का सहारा लेते है। वही आज के इस लेख में हम हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में ही बात करेंगे। क्युकि इस सर्जरी को करवाने के बाद क्या हम धूप में निकल सकते है या नहीं इसके बारे में लोग जानना चाहते है और साथ ही ये सर्जरी है क्या ? इसके बारे में भी हम बात करेंगे।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है ?

    हेयर ट्रांसप्लांट यू समझिये की आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का एक मात्र हथियार है, जिसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया व मैथड है, जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल होते हैं, वहा से बाल निकाल कर जहां आपके बाल बिल्कुल नहीं होते वहां पर लगा दिया जाता है।

    आपको भी अगर झड़ते बालों की समस्या ने परेशान कर रखा है, तो बिना समय गवाए पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करे।

    हेयर ट्रांसप्लांट की लागत क्या है ?

    • इसकी लागत निर्भर करती है, कि व्यक्ति ने अपने सिर में कितने बाल लगवाए है।

    • इसके इलावा आपको बता दें कि एक हेयर ट्रांसप्लांट की औसत लागत 25,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हो सकती है।

    हेयर ट्रांसप्लांट के फायदे और नुकसान क्या है ?

    इसके फायदे और नुकसान को जानना जरूरी है, जोकि निम्न प्रकार से है ;

    • इस सर्जरी को करवाने के बाद नुकसान की बात करे, तो खुजली और इचिंग की समस्या एक बेहद कॉमन प्रॉब्लम है।

    • हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बहुत कम टाइम में ही बाल झड़ जाते हैं।

    • सूजन होना जबकि ऐसा बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलता है।

    • बारबार हिचकी का आना।

    • फायदे की अगर बात करे, तो इस सर्जरी को करवाने के बाद व्यक्ति गंजेपन की समस्या से निजात पा सकता है।

    • इस सर्जरी को करवाने के बाद व्यक्ति खुद को आत्मविश्वासी मानने लगता है।

    क्या हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद व्यक्ति धूप में जा सकता है ?

    इस सर्जरी को करवाने के बाद व्यक्ति को धूप में जाने से बचना चाहिए, इसके इलावा हम धूप से अपने हेयर प्लांट को कैसे बचा सकते है, इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • यदि आपको इस सर्जरी को करवाने के बाद सुरक्षित रहना है, तो कम से कम आपको अपनी प्रक्रिया के बाद दो सप्ताह के लिए सीधे सूर्य के संपर्क से बचने की योजना बनानी चाहिए, और चार महीने तक सनस्क्रीन लगाना चाहिए।

    • इस सर्जरी को करवाने के बाद जरूरी नहीं की आप एक ही कमरे में बंद रहे, बल्कि किसी कारण वश आपको धूप में बाहर निकलना पड़ता है, तो आप जा सकते है। पर हैट केप का सहारा लेकर। या आपका सिर अच्छे से ढका हुआ होना चाहिए, इस बात का आपको खास ध्यान रखना है।

    सुझाव :

    झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप बेस्ट ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चुनाव कर सकते हो और झड़ रहे बालों की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हो।

    निष्कर्ष :

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी एक बेहतरीन विकल्प है, झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलवाने का। बस इस सर्जरी को करवाने के बाद उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखना चाहिए। ताकि सर्जरी को करवाने के बाद हमे कोई भी नुकसान न हो।