क्या है घटती हेयरलाइन के कारण, लक्षण, चरण और उपचार के तरीके ?

0
472
गिरते-बालों-ने-लोगो-का-किया-बुरा-हाल,-फिर-हेयर-ट्रांसप्लांट-सर्जरी-ने-किया-धमाल

    ENQUIRY FORM

    घटती हेयरलाइन जिसे बालों के झड़ने के नाम से जाना जाता है, वहीं पिछले कुछ महीनों में आपका माथा काफी चौड़ा हो गया है या क्या आपकी हेयरलाइन दिन-ब-दिन पतली होती जा रही है। इसके अलावा पुरुषों में बालों की घटती रेखा महिलाओं में बालों की घटती रेखा की तुलना में कहीं अधिक प्रचलित है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इस विकार के पीछे वंशानुगत लक्षण प्रमुख कारक बताए गए है। तो चलिए जानते है की क्यों इस तरह की समस्या बालों में देखनी पड़ती है ;        

    क्या है घटती हेयरलाइन ?

    • बालों के झड़ने के विशेषज्ञ और त्वचा विशेषज्ञ बालों के झड़ने का उपयोग उस स्थिति को परिभाषित करने के लिए करते है, जहां आपकी हेयरलाइन धीरे-धीरे पतली होने लगती है। बालों को पतला करने की प्रक्रिया आम तौर पर आपके सिर के सामने की ओर से शुरू होती है, संभवतः कनपटी से। 
    • इस स्थिति में बालों के झड़ने की प्रकृति सामान्य बालों के झड़ने से काफी अलग होती है। सामान्यतः बालों के झड़ने की स्थिति में गिरे हुए बालों के स्थान पर नये बाल उग आते है। घटती हेयरलाइन के मामले में ऐसा नहीं होता है। 

    आप चाहें तो घटती हेयरलाइन के लिए लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चुनाव भी कर सकती है। पर हेयर ट्रांसप्लांट का चयन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

    घटती हेयरलाइन के क्या लक्षण नज़ए आते है ?

    • जैसे-जैसे आपकी हेयरलाइन पीछे हटने लगेगी, आपके सामान्य बालों की बनावट में भारी अंतर नज़र आने लगता है। 
    • वहीं 20 वर्ष की आयु के पुरुषों के बाल आमतौर पर मोटे और घने होते है और हेयरलाइन कम होने की स्थिति में वे पतले बनावट में बदल जाते है। बालों की लटें भी कमजोर हो जाती है और हल्के से खिंचाव से वे रोमों से उखड़ जाते है।  
    • माथे का चौड़ा होना।
    • बालों का पतले होना। 
    • बालों में “एम” आकार का बनना। 
    • हेयरलाइन दोनों तरफ से पीछे हटना शुरू कर सकती है, जिससे अधिक स्पष्ट “वी” आकार बन सकता है।
    • हेयरलाइन और क्राउन क्षेत्र के आसपास के बाल बाकी बालों की तुलना में पतले और कमजोर हो सकते है।
    • अत्यधिक बालों का झड़ना भी इसी में शामिल है।
    • किसी भी स्टाइ को बनाने में कठिनाई का सामना करना 
    • पारिवारिक इतिहास आदि।

    घटती हेयरलाइन के चरण कौन-से है ?

    • इसके पहले चरण, में हेयरलाइन का पीछे हटना शामिल है। 
    • दूसरे चरण, में आपके भंवर के चारों ओर का पतला होना शामिल है। 
    • तीसरे चरण, में हेयरलाइन का ‘एम’, या ‘यू’ जैसा दिखाई देना। 
    • चौथे चरण, में व्यापक रूप से बालों का पतला होना। 
    • छठे चरण, में हेयरलाइन का परिपक्व होना शामिल है।

    घटती हेयरलाइन के कौन-से कारण है जिम्मेदार ?

    • पुरुष पैटर्न गंजापन तो सबसे पहले इसमें शामिल है।  
    • हार्मोनल असंतुलन भी इसके एक कारण में शामिल है। 
    • आयु भी इसके कारण में है। 
    • तनाव की वजह से भी व्यक्ति के बाल झड़ते है। 
    • खराब पोषण भी इसके एक कारण में शामिल है। 
    • हेयर स्टाइल और बाल उपचार भी इसमें शामिल है। 
    • दवाएं। 
    • धूम्रपान का सेवन करना। 
    • आनुवंशिकी कारण। 
    • तंग टोपी या हेलमेट को पहनना। 
    • वातावरणीय कारक भी शामिल है घटती हेयरलाइन में।

    घटती हेयरलाइन का उपचार क्या है ?

    • यदि आप अपने बालों में घटती हेयरलाइन की समस्या से परेशान है तो इसके इलाज के लिए आपको प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (पीआरपी) थेरेपी का चयन करना चाहिए। 
    • हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी इसके उपचार में शामिल है। 
    • स्कैल्प माइक्रोपिगमेंटेशन (एसएमपी) सर्जरी का चयन करना। 
    • जीवनशैली में बदलाव लाकर भी आप घटती हेयरलाइन की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है। 
    • कुछ दवाइयां भी इसके उपचार में शामिल है। 

    आप अगर घटती हेयरलाइन के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत कितनी है इसके बारे में पता होना चाहिए।

    घटती हेयरलाइन के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल या सेंटर !

    आप अपने बालों के घट रहें हेयरलाइन की समस्या से काफी परेशान है, तो इसके बचाव के लिए आपको एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करना चाहिए। 

    सुझाव :

    बालों में किसी भी तरह के इलाज का चयन करने से पहले एक बार अनुभवी डॉक्टर से जरूर सलाह लें। 

    निष्कर्ष :

    घटती हेयरलाइन की समस्या क्यों होती है इसके बारे में हम आपको उपरोक्त बता चुके है, इसलिए जरूरी है की किसी भी तरह की बालों में आपके समस्या नज़र आए तो इसे हल्के में लेने की भूल न करें, बल्कि समय पर डॉक्टर से परामर्श लें।