ENQUIRY FORM

    Location

    ASG Hair Transplant Jalandhar – Hair Loss, Hair Fall & PRP Treatment in Jalandhar | Best Hair Transplant in Jalandhar

    422-A, Cool Road, Mota Singh Nagar, Jalandhar, Punjab 144001

    Phone: +91 9915123505

    महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या कितने प्रकार के होते है ?

    महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या कितने प्रकार के होते है ?

    एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सचिन गोयल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि आज के दौर में भारत जैसे देश में भी कई महिलाएं फीमेल पैटर्न हेयर लोस्स की समस्या से जूझ रही है और साथ ही पिछले कुछ समय से यह शब्द ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी चर्चा में भी है | फीमेल पैटर्न हेयर लोस्स एक ऐसी समस्या है, जिससे पीड़ित महिलाओं के बाल काफी तेज़ी से झड़ने लग जाते है और इसके साथ ही सिर के कई हिस्सों में पैचेस दिखाई देने लग जाते है | 

     

    अगर बात करें की की महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या कितने प्रकार के होते है तो यह चार प्रकार के होते है, जिनमे  शामिल है :- 

    See also  कोनसे विटामिनों की कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकते है ?

     

    • एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया :-  इस विकार में महिलाएं के बाल व्यापक पैटर्न में झड़ने की समस्या का अनुभव होने लग जाते है |   


    • टेलोजेन एफ्फ्लूवियम :- इस विकार में महिलाओं में कई कारणों के वजह से बाल काफी तेज़ी से झड़ने लग जाते है | 


    • ऐनाजेन  एफ्फ्लूवियम :- यह एक तरह की अस्थायी बाल झड़ने की समस्या होती है, जिसमे महिलाओं के बाल तनाव और हार्मोनल बदलाव के कारण झड़ने लग जाते है |  


    • एलोपेसिया एरिटा :- इस विकार में महिलाओं के बाल सिर के स्कैल्प क्षेत्र से सबसे ज्यादा झड़ने लग जाते है | एलोपेसिया एरिटा को ऑटोइम्म्युन बीमारी भी कहा जाता है | 
    See also  What Works Better For You, Medicines Or Transplant?

     

    यदि आप ऊपर बताए गए किसी भी बाल झड़ने के पैटर्न से पीड़ित है और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी सेंटर संपूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सचिन गोयल, डॉक्टर श्रेया गोयल और डॉक्टर गोयल तरसिंदर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में स्पेशल्सिट है, जो नए तकनीक के उपयोग से सर्जरी कर नए बाल को उगाने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट बुक करें | 

     

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी सेंटर नामक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक इस वीडियो को पूरा देखें | इस चैनल पर इस विषय से संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है |     

    See also  Understanding the Feasibility of Hair Transplants for Total Baldness