आज के समय हेयर फॉल की समस्या होना बेहद हो गया है, जिससे महिला और पुरुष, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के लोग नकारात्मक रूप से प्रभावित हो गए है | एक शोध के अनुसार यदि आपके बाल प्रतिदिन गिनती में 50 से 100 की संख्या में गिरते है तो इसे सामान्य माना जाता है, यदि आपके इससे भी अधिक संख्या में गिर रहे है तो यह आपके लिए एक चिंता का विषय बन सकता है | लेकिन क्या यह कभी सोचा है कि बाल क्यों गिरते है और इसके पीछे क्या कारण हो सकते है ? दरअसल ख़राब हेयर केयर रूटीन और स्कैल्प से जुडी समस्या होने के कारण बाल टूटकर गिरने लग जाते है | आइये जानते है हेयर फॉल होने के मुख्य कारण क्या है :-
बाल गिरने के मुख्य कारण क्या है ?
हेयर फॉल होने के मुख्य कारण निम्नलिखित है :-
- एलोपेसिया एरीटा
पुरुष और महिलाओं में होने वाला एलोपेसिया एरीटा बाल झड़ने के सबसे आम कारणों में से एक होता है और यह अनुवांशिक रूप से अतिसंवेदनशील बालों के रोम में टेस्टोस्टेरोन मेटाबोलिज्म के प्रभाव पड़ने के कारण उत्पन्न होता है | जिसके चलते इससे पीड़ित व्यक्ति गंजेपन का शिकार हो जाते है | एलोपेसिया एरीटा पूरी तरह से एक चिकित्सा स्थिति है, जिसका सही समय पर इलाज करवाना एक पीड़ित व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी होता है |
- एलोपेसिया यूनिवर्सलिस
एलोपेसिया यूनिवर्सलिस में सिर के साथ-साथ आपके शरीर से भी बाल झड़ने शुरू हो जाते है | जिन लोगों के बाल पूरी तरह से झड़ जाते है, वह आमतौर पर एलोपीसिया टोटलिस के शिकार हो जाते है, लेकिन जिन लोगों के बाल शरीर से धीरे-धीरे झड़ने लग जाते है वह लोग एलोपेसिया यूनिवर्सलिस का शिकार हो जाते है | आमतौर पर एलोपेसिया का डॉक्टर्स द्वारा इलाज करने पर यह कुछ ही महोनों में पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है |
- एंड्रोजेनिक एलोपेसिया
एंड्रोजेनिक एलोपेसिया एक प्रकार की अनुवांशिक स्थिति है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकता है | इस स्थिति में पुरुषों के सिर में पैटर्न में गंजापन होने लग जाता है और इस स्थिति में महिलाओं के बाल काफी पतले हो जाते है |
- टेलोजन इफ्लूवियम
टेलोजन इफ्लूवियम के कारण भी लोगों के बाल टूटकर गिरने लग जाते है | यह तब होता है जब आपका शरीर अत्यधिक तनाव में, किसी बात का सदमा, किसी प्रकार का आघात या फिर किसी प्रकार की बीमारी से जूझ रहा होता है | इससे आपके बालों के स्वास्थ्य में बहुत बुरा असर पड़ सकता है |
- टियना केपिटिस
टियना केपिटिस सिर की त्वचा से जुड़ा एक फंगल संक्रमण की तरह होता है, जिसे स्कैल्प रिंगवर्म के नाम से भी जाना जाता है | यह एक संक्रामक बीमारी है, जो मुख्य रूप से 3 से 14 साल के बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करती है | हालांकि यह सभी वर्ग के लोगों प्रभावित कर सकता है | ये संक्रमण त्वचा पर और खोपड़ी पर बालों की रोमों के अंदर विकसित होने लग जाता है, जिससे बाल झड़ने लग जाते है |
- स्कैल्प एक्ज़िमा
स्कैल्प एक्ज़िमा, खोपड़ी पर होने वाली एक त्वचा से जुडी स्थिति है, जो आपके खोपड़ी में खुजली, सूजन और शुष्क त्वचा होने का कारण बनाते है | जिसकी वजह से बाल टूटकर गिरने लग जाते है | स्कैल्प एक्ज़िमा आमतौर पर केवल तैलीय क्षेत्रों में ही विक्सित होता है, इसलिए यह आपके आपके चेहरे और पीठ को भी प्रभावित कर सकता है |
- डैंड्रफ
हालांकि डैंड्रफ के कारण हर व्यक्ति के बाल झड़ते है | डैंड्रफ होने के कई कारण होते है, जिनमें शमिल है ड्राई स्कैल्प, ऑइली बालों के कारण, गन्दगी की वजह से, मौसम का लगतार बदलना और ख़राब तरीकों से बालों की देखभाल करना |
- स्कैल्प इन्फेक्शन
यह इन्फेक्शन स्कैल्प में मौजूद बैक्टीरियल या फिर फंगल इन्फेक्शन के कारण उत्पन्न होता है | उसमें फंगस और बैक्टीरिया बालों के रोम या फिर क्षतिग्रस्त हुई त्वचा के माध्यम से खोपड़ी में प्रवेश करते है और खोपड़ी को संक्रमित कर देते है | जिसकी वजह से बाल तेज़ी से टूटने लग जाते है | इसके अलावा सोरायसिस और एक्ज़िमा बालों के गिरने का कारण बनते है |
हेयर फॉल से कैसे करें बचाव ?
आप निम्नलिखित उपाय के अनुसरण से, बालों को गिरने से बचा सकते है :-
- अपने बालों को अच्छे से सही तरीके से धोएं |
- केमिकल, अधिक तापमान वाले यंत्र और कलरिंग करने से बचें |
- बालों को कस कर न बांधें |
- बालों का ब्लड सर्कुलेशन सही रखें |
- सिगरेट जैसे मादक पदार्थ का सेवन न करें |
- अपनी डाइट सही और संतुलित रखें |
यदि यह सब करने के बाद भी आपकी स्थिति पर किसी भी तरह नहीं आ रहा है तो बेहतर यही है की आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपनी स्थिति की जांच करवाएं | इसके लिए आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से परामर्श कर सकते है | एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में मौजूद सभी डॉक्टर पंजाब के बेहतरीन त्रिचोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट सर्जन में से एक है, जो अपने मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर, उनकी समस्यों से छुटकारा दिलाने में मदद कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी नियुक्ति को बुक करें | इसके आलावा आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है |