ENQUIRY FORM

    5 signs that your hair fall is not normal take doctor's advice

    इन 5 संकेतों से जानिए कि आपका हेयर फॉल सामान्य नहीं है, जानिए डॉक्टर की राय

    आज के समय लोगों में बालों के झड़ने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ रही है। चाहे वो पुरुष हो या फिर महिला दरअसल सभी को अपने बालों से प्यार होता है। वह अपने बालों की देखभाल करने के लिए कई तरीको को अपनाते हैं और यहां तक की वह बाजारों में उपलभ्ध केमिकल वाले प्रोडक्ट्स को भी इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटते हैं, और इसके परिणामसवरुप उनके और भी ज्यादा बाल झड़ने लग जाते हैं। आपको बता दें कि सर्दियों से लेकर गर्मियों तक हर मौसम में लोगों को बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। आमतौर पर बाल झड़ने की समस्या केवल महिलाओं को ही नहीं होती, बल्कि यह पुरषों को भी उतना ही परेशान कर सकती है। दरअसल अगर आप भी बाल झड़ने जैसी किसी समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए सबसे पहले यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है, कि क्या आपका रोजाना बाल झड़ना सामान्य है भी या नहीं? आपको बता दें कि बाल झड़ने कि स्थिति में व्यक्ति को कुछ इस तरिके के संकेत दिखाई दे सकते हैं, दरअसल जो यह बताते हैं, कि आपके बाल झड़ने की समस्या असामान्य नहीं है। तो आइये इस लेख के माध्यम से इसके बारे में डॉक्टर से विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

     

    बाल झड़ने की समस्या किन कारणों से होती है?

    आपको बता दें कि बाल झड़ने की समस्या कई तरह के कारणों से हो सकती है, जिनमें से कुछ कारण इस प्रकार हैं, 

    1. आहार और पोषण : 

    आहार ठीक न होना और साथ ही पोषण की कमी होना व्यक्ति के बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण बन सकती है। 

    1. हार्मोनल असंतुलन : 

    आमतौर पर हार्मोनल असंतुलन, जैसे कि लोगों में थायराइड हार्मोन का बढ़ना या फिर उसका कम होना बाल झड़ने की वजह बन सकती है।

    1. तनाव : 

    आपको बता दें कि तनाव आपके शरीर में कई तरह की बीमारियों को पैदा कर सकता है। दरअसल गंभीर होने पर यह सेहत के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। उसी तरह यह लोगों में बाल झड़ने की समस्या को पैदा कर देता है। इसके अलावा यह तनाव शरीर के हार्मोनल संतुलन पर भी अपना गहरा प्रभाव डालता है। 

    1. हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल : 

    आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने बालों को अच्छा करने के लिए कई तरह के स्टाइल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कि उनके बालों को जड़ से खराब कर सकता है और जिसकी वजह से लोगों में बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आमतौर पर, जैसे कि लोगों का ज्यादातर हेयर स्ट्रैटनर का इस्तेमाल करना, अपने बालों को काफी ज्यादा कसकर बांधना या फिर कठोर केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आदि से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। 

    1. आनुवंशिक : 

    आपको बता दें कि अगर बाल झड़ने की समस्या परिवार में पहले से ही चलती आ रही है, तो यह समस्या व्यक्ति में जेनेटिक हो सकती है। दरअसल यह जेनेटिक कारक भी लोगों में बाल झड़ने का एक आम कारण बन सकता है। बता दें कि विशेष रूप से पुरुषों में ज्यादातर इस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है। आमतौर पर इसके अलावा, कई तरह की बिमारिओं की वजह से भी लोगों में बाल झड़ने की समस्या पैदा हो सकती है। 

     

    आपके बाल झड़ना सामान्य है, या नहीं किन संकेतों से पहचानें?

    बता दें कि अगर बाल झड़ने की समस्या के बीच में आप को इसके कुछ संकेत दिखाई देते हैं, तो इस तरह की स्थिति से पता लगाया जा सकता है, कि आपके बाल झड़ने की समस्या सामान्य है, या फिर नहीं, जैसे कि 

    1. सिर में जगह-जगह पर गंजापन दिखाई देना 

    अगर कंगी करते समय आपको अपने बालों में ध्यान देने योग्य पतला पन या फिर खोपड़ी में जगह-जगह पर गंजापन दिखाई देता है, तो इस दौरान आपका बाल झड़ना बिलकुल भी सामान्य नहीं है। अगर वक्त रहते इस समस्या पर ध्यान न दिया जाये, तो यह स्थिति चिंता का विषय बन सकती है। आपको बता दें कि इस तरह के संकेत दरअसल एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया जैसी समस्याओं का संकेत हो सकते हैं, आमतौर पर जिस को महिला-पैटर्न या फिर पुरुष-पैटर्न गंजापन या फिर एलोपेसिया एरीटा कहा जा सकता है। वास्तव में यह एक तरह की ऑटोइम्यून बीमारी है, जो आपके बालों के रोम पर हमला कर सकती है। 

    1. स्कैल्प में पपड़ी, खुजली या इरिटेशन होना

    आमतौर पर आपके बालों की सेहत आपके सिर की स्थिति के साथ काफी हद तक जुड़ी हुई होती है। बता दें कि इस तरह की स्थिति में आपके असामान्य रूप से बालों का झड़ना, इन्फेक्शन, रूसी, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस या फिर ऐसा कहें कि स्कैल्प सोरायसिस की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। वास्तव में इस तरह की स्थिति में खोपड़ी पर खुजली, लालिमा, सूजन या फिर पपड़ी जमने जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इस तरह कि स्थिति को नज़रअंदाज किये बिना आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। 

    1. अचानक से काफी ज्यादा बालों का झड़ना

    बता दें कि अगर रोजाना आपके अचानक से बाल झड़ रहे हैं, तो यह किसी समस्या का संकेत हो सकता है, विशेष रूप से तब जब आपको अपने  बालों के बड़े-बड़े गुच्छे गिरते हुए दिखाई देने लगें। दरअसल इस तरह की स्थिति में आपकी कमजोर खोपड़ी में से बालों का गुच्छा कभी-भी निकल सकता है, चाहे आप बाल धो रहे हों, कंघी कर रहे हों या फिर अपनी उंगलियों को अपने बालों में घुमा रहे हों। आमतौर पर इस तरह की स्थिति तब और भी ज्यादा खतरनाक बन सकती है, जब कुछ ही दिनों के अंदर व्यक्ति के बाल काफी ज्यादा झड़ने लग जाते हैं।

    1. जगह-जगह लटके हुए बालों का मिलना

    आमतौर पर कभी-कभी आपके बाल टेलोजेन एफ्लुवियम नामक एक स्थिति से जूझ रहे होते हैं। आपको बता दें कि इस तरह की स्थिति तनाव, बीमारी, महिला के गर्भावस्था के बाद होने वाले हार्मोनल परिवर्तन, व्यक्ति का तेजी से वजन कम होने या फिर उस की जीवनशैली में महत्वपूर्ण बदलावों की वजह से यह उत्पन्न होती है। आम तौर पर अगर आपका तकिया और बाथरूम का फर्श बाल झड़ने की समस्या की वजह से ढकने लगा है, तो यह एक गंभीर और चिंता करने वाली समस्या है। इस तरह की स्थिति को नज़रअंदाज करने की वजह से आपके बालों की सेहत को काफी भारी नुक्सान पहुंच सकता है। 

    1. बाल झड़ने के बाद, खोपड़ी पर दोबारा से न उगना 

    दरअसल व्यक्ति के कभी- कभार बालों का झड़ना एक आम बात हो सकती है, पर इन बालों के स्थान पर नए बालों के उगने में देरी होना या फिर बालों का बिलकुल ही न उगना, दरअसल यह एक चिंता का विषय हो सकता है। आपको बता दें कि अगर आपके बाल कई महीनों से किसी वजह से लगातार झाड़ रहे हैं और साथ ही आपको अपनी खोपड़ी पर या फिर हेयरलाइन पर कोई भी रोम बढ़ता या फिर वापस आता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, तो आपको इस तरह की स्थिति को बिलकुल भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत अपने डॉक्टर से इस समस्या के बारे में सलाह करनी चाहिए, ताकि जल्द से जल्द आपको इस समस्या का समाधान मिल सके। 

     

    निष्कर्ष : सभी की जिंदगी में बाल एक महत्वपूर्ण रोल को निभाते हैं। बाल व्यक्ति की सुंदरता को और भी ज्यादा निखारते हैं। इसलिए बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। बाल झड़ने की समस्या एक आम समस्या है और यह पुरुष और महिला दोनों को प्रभावित करती है। लोगों में बाल झड़ने की समस्या बालों में पोषण की कमी, आहार ठीक न होना, हार्मोनल असंतुलन, तनाव होना, आनुवंशिक कारक और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से होती है। दरअसल सिर में जगह-जगह पर गंजापन दिखाई देना, स्कैल्प में पपड़ी, खुजली या इरिटेशन होना, अचानक से काफी ज्यादा बालों का झड़ना, जगह-जगह लटके हुए बालों का मिलना और साथ ही बाल झड़ने के बाद, खोपड़ी पर दोबारा से न उगना यह संकेत आपके लिए एक गंभीर स्थिति को उतपन्न कर सकते हैं। इन सभी संकेतों के दिखाई देने का मतलब होता है, कि आपके बाल झड़ने की समस्या बिलकुल भी सामान्य नहीं है। आपको बता दें कि व्यक्ति के बालों का झड़ना और टूटना आमतौर पर पर्यायवाची नहीं होता है। अगर आपके बाल  जड़ से गिरने की बजाए, वह दो हिस्सों में झाड़ रहे हैं, तो शायद आपके बालों मैं काफी ज्यादा कमजोरी है। इस तरह की स्थिति बहुत ज्यादा गर्मी, ब्लीचिंग, रंगाई या स्टाइलिंग की वजह से उत्पन्न हो सकती है। कुल मिलाकर अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, और यह आपके काफी टाइम से हो रहा है, तो आपको इस समस्या को नज़रअंदाज किये बिना जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए, क्योंकि यह समस्या आगे चलकर आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इसलिए समय रहते इसका इलाज करवाना काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपको भी लगातार बाल झड़ने की समस्या है और आपको भी इस तरह के लक्षण नज़र आ रहे हैं और आप इसका तुरंत इलाज करवाना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आज ही एसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में जाकर अपनी अपॉइटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके इलाज के बारे में इसके विशेषज्ञों से जाकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

     

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। 

    प्रश्न 1. बहुत ज्यादा बाल गिरने का मतलब क्या होता है?

    आपको बता दें कि लोगों में बहुत ज्यादा बाल झड़ने की सबसे आम वजहों में स्ट्रेस, पोषक-तत्वों की कमी, रूसी, स्कैल्प में एक्स्ट्रा ऑयल, बीमारियां और थायराइड इंबैलेंस जैसी समस्याएं शामिल होती हैं। आमतौर पर इसके आलावा अपने बालों को कलर करना या फिर ब्लीच करना और इसके साथ ही केमिकल ट्रीटमेंट करवाना जैसे कि स्ट्रेटनिंग, पर्मिंग आदि करवाने से भी बाल झड़ने की समस्या होने लग जाती है। आम तौर पर इसके साथ ही मेनोपॉज के दौरान या फिर महिला की प्रेगनेंसी के बाद हार्मोनल इंबैलेंस भी बालों के झड़ने की वजह हो सकते हैं। 

    प्रश्न 2. यह कैसे पता चलेगा कि बाल झड़ना स्थायी है?

    व्यक्ति को जब बाल झड़ने की समस्या आनुवंशिक कारणों की वजह से होती है, तो आमतौर पर खोपड़ी के रोम पर भी प्रभाव पड़ सकता है और इसके साथ ही वह छोटे हो जाते हैं। बता दें कि इस तरह की स्थिति को व्यापक बालों के इलाज के बिना ठीक नहीं किया जा सकता है और इस को स्थायी बालों का झड़ना कहा जाता है। 

    प्रश्न 3. कौन-सी बीमारी में व्यक्ति के बाल झड़ते हैं?

    आपको बता दें कि एलोपेसिया एरीटा यह एक इस तरह की बीमारी है, जो आमतौर पर इम्यून सिस्टम को, बालों के रोमों (जो दरअसल बालों को अपनी जगह पर रखते हैं) उन पर  हमला करने के लिए उकसाती है। बता दें कि इसकी वजह से एक व्यक्ति के बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लग जाते हैं।