हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी झड़ते व गिरते बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वही ये सर्जरी गंजेपन की समस्या से भी निजात दिलवाती है, इसके अलावा जहा इस सर्जरी के इतने फायदे है वही बहुत से लोगों का पूछना है की क्या इस सर्जरी का कोई नुकसान भी है, तो आज के लेख में हम बात करेंगे की आखिर क्या फायदे और नुकसान है इस सर्जरी के;
क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ?
- हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी गंजेपन, झड़ते बालों से छुटकारा दिलवाने वाली एकमात्र सर्जरी है जिसकी मदद से लोग अपने बालों को दोबारा से प्राप्त करने में कामयाब हो पाते है।
अगर झड़ते बालों की समस्या आपकी भी परेशानी बन चुकी है तो इस परेशानी से निजात पाने के लिए आपको पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट का चयन करना चाहिए।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की लागत कितनी है ?
- हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का खर्च अगर आप भी जानना चाहते हैं तो बता दे की भारत में इसका औसतन खर्च 75000 रुपयों तक हो सकता है।
- वही दूसरी और इस सर्जरी की लागत इस बात पर भी निर्भर करती है की व्यक्ति अपने बालों में कितने ग्राफ्ट (कितने बाल) लगवाता है।
फायदे क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के ?
- आपके बाल दिखने में प्राकृतिक लगे इस प्रकार से हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाती है।
- हेयर ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी बालों से जुड़ी हर समस्या को खत्म कर देती है।
- हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी आपके आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को बढ़ा सकते है।
- कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है क्युकि प्रत्यारोपित बाल प्राकृतिक होते हैं और रखरखाव के लिए किसी विशेष शैंपू और रसायनों की आवश्यकता नहीं होती है।
नुकसान क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का ?
- हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद मरीज में कभी-कभी ब्लीडिंग कि समस्या पाई जाती है। और हल्का फूलका ब्लीडिंग का होना सामान्य बात है लेकिन अगर ब्लीडिंग अधिक हो तो इलाज कि आवश्यकता पड़ सकती है।
- हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर में खुजली का होना इसके साइड इफेक्ट्स में से एक है। अगर आपको सर्जरी के बाद खुजली कि समस्या हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलकर इस बारे में उन्हें बताना चाहिए।
- इसके अलावा जिस मरीज की स्किन अधिक संवेदनशील होती हैं उनमें हेयर ट्रांसप्लांट के बाद घाव के निशाँ या धब्बे देखने को मिल सकते है।
हेयर ट्रांसप्लांट के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट सेंटर !
- अगर आपके बाल भी बहुत ज्यादा झड़ रहें है और ये झड़ते बाल कही न कही लोगों की परेशानी बन चुके है तो इसके लिए आपको ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करना चाहिए। क्युकी यहाँ पर वाजिफ दाम पर बालों की सर्जरी अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा की जाती है।