हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये ?

0
470
हेयर ट्रांसप्लांट की लागत किन-किन बातों पर निर्भर है !

    ENQUIRY FORM

    आज के समय में बढ़ते स्ट्रेस और अन्य कारणों से बालो का झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है | सिर में घने बाल आपके सुंदरता का प्रतीक होता है | ऐसे में अगर सिर से बाल झड़ते ही रहेंगे , साथ ही गंजापन नज़र आने लगेगा तो फिर इससे बुरा और क्या ही हो सकता है | इसलिए गंजेपन जैसी परेशानी को दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाती है, लेकिन यह ट्रटमेंट इतनी भी आसान नहीं होती | बॉलीवुड के कई बड़े हस्तियों ने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवा रखी है, इसलिए अगर आप भी इस गंजेपन की समस्या जूझ रहे है तो इस हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी द्वारा आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है | इस दिनों मार्किट में कई तरह हेयर ट्रीटमेंट की जाती है, जिस तरह से नए-नए ट्रीटमेंट आ रहे है उस ट्रीटमेंट को करवाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेने में ही समझदारी है, इसके बाद ही  अपने हेयर ट्रीटमेंट करवाए | अगर आप पहली बार हेयर ट्रांसप्लांट को करवा रहे है तो कुछ बातें है उनका ज़रुर ध्यान रखे, ताकि आगे जाकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े |  

    एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट के सीनियर डॉक्टर सचिन गोयल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम के से यह बताया की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :- 

    • जिस क्लिनिक से आप हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवा रहे है, उस क्लिनिक की गुणवन्ता और जगह का खास ख्याल रखें | 
    • किसी भी विज्ञापन को देखकर ऐसे ही उस जगह पर हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी करवाने न जाये, पहले उस संसथान की अच्छे  से जाँच-पड़ताल करे, फिर ही उस संसथान को सर्जरी के लिए चुने | 
    • सर्जरी से पहले डॉक्टर की पूरी जानकारी ले, क्या डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का विशेषज्ञ या फिर जनरल डॉक्टर है |  
    • हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर का ही चुनाव करें ताकि आपको बार-बार सर्जरी न करवानी पड़े और आगे जाकर कोई परेशानी का सामना न करना पड़े | 
    • सर्जरी करवाने से पहले आपको उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले तकनीक का पूरी तरह से जानकारी होना   चाहिए | 
    • सर्जरी के नए तकनीकों में फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट और फॉलिक्युलर यूनिट सेपेरशन का इस्तेमाल होता है, इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें | 

    यदि आपको इस सर्जरी से जुड़ी भी जानकारी लेना चाहते हो या फिर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाना चाहते हो तो इसके लिए आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर सचिन गोयल हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में एक्सपर्ट है, जो आपको इस सर्जरी से जुड़ी पूरी जानकारी देने में आपकी मदद कर सकते है |