ENQUIRY FORM

    Location

    ASG Hair Transplant Jalandhar – Hair Loss, Hair Fall & PRP Treatment in Jalandhar | Best Hair Transplant in Jalandhar

    422-A, Cool Road, Mota Singh Nagar, Jalandhar, Punjab 144001

    Phone: +91 9915123505

    हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले 6 ऐसी बातें जिनके बारे में जानना है बेहद ज़रूरी

    हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले 6 ऐसी बातें जिनके बारे में जानना है बेहद ज़रूरी

    एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सचिन गोयल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए सेंटर का चुनाव करने से पहले उनसे सही प्रश्न का पूछना बेहद आवश्यक होता है | इस वीडियो में कुछ ऐसे ही 6 सवाल के ऊपर प्रकाश डाला हुआ है, जिससे इस बात का सुनिश्चित हो सके की आपको सर्जरी के बाद सर्वोत्तम देखभाल और सही परिणाम प्राप्त हो | आइये जानते है ऐसे ही 6 प्रश्न के बारे में:- 

     

    • हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए एक एक्सपर्ट सर्जन का ही चुनाव क्यों करें ? 
    • क्या हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी बाल झड़ने की समस्या मे सुधर कर सकता है ? 
    • हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में से कौन-सी प्रक्रिया है सबसे सर्वोत्तम ? 
    • एक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की कितनी लागत है ? 
    • क्या सर्जरी कराने के बाद अपने काम से छुट्टी लेने की आवश्यकता पड़ सकती है ? 
    • क्या यह सर्जरी कराने के बाद, दोबारा हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरीकरवाने की ज़रुरत तो नहीं पड़ती ?    
    See also  Four Important Tips to Manage Hair Shedding During Autumn Season

     

    डॉक्टर सचिन गोयल ने बताया की किसी भी मेडिकल संस्था में उनके स्टाफ के स्वभाव से लेकर उनके अनुभव के बारे में पूछताछ करने तक, उनके देखभाल करने के तरीके से लेकर सफलता दर को समझने तक आपको हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को करवाने के लिए एक सेंटर का चुनाव करने में काफी मदद कर सकता है | 

     

    यदि आप भी हेयर लोस्स की समस्या से गुज़र रहे और हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते है तो एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है | इस संस्था के पास ऐसे लेटेस्ट और नए टेक्नोलॉजी मौजूद है जिनके उपयोग से यहाँ के डॉक्टर सफलतापूवर्क हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी को करते है और इसके साथ ही एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के सभी डॉक्टर्स हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में स्पशलिस्ट है, जो हेयर लोस्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें |   

    See also  बालों के गिरने के मुख्य कारण क्या है और कैसे करें बचाव ?

    आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है | 

     

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक युटुब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | |