ENQUIRY FORM

    Location

    ASG Hair Transplant Jalandhar – Hair Loss, Hair Fall & PRP Treatment in Jalandhar | Best Hair Transplant in Jalandhar

    422-A, Cool Road, Mota Singh Nagar, Jalandhar, Punjab 144001

    Phone: +91 9915123505

    5 signs that your hair fall is not normal

    आपका हेयर फॉल नहीं है सामान्य, इन 5 संकेतों से समझें

    बाल हमारी पर्सनैलिटी को निखारते हैं और ये हमारी पर्सनैलिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं बालों से व्यक्ति और महिलाएं सुंदर और आकर्षक लगती हैं और हमको अपने बालों की समस्या बिलकुल भी हलके में नहीं लेना चाहिए क्योकि इसके जड़ने के कई कारन हो सकते हैं और लगातार बाल झड़ने से समस्या भी हो सकती है। 

    आज कल बाल झड़ना एक आम बात हो गयी है हर व्यक्ति के बाल झड़ते हैं वो भी कुछ संखया में और उनकी जगह पर नए बाल उग जाते हैं यह एक आम समस्या हो सकती यही क्योकि सर्दियों से लेकर गर्मियों तक व्यक्ति के हर मौसम में बाल झड़ते हैं ये  झड़ने की समस्या केवल महिलाओं मैं ही नहीं बल्कि  व्यक्तिओं मैं भी बराबर होती है। 

    अगर महिला या व्यक्ति के हर रोज़ 50 या 100 बाल झड़ते हैं, तो वह इसको एक आम समस्या मानते हैं ये जरूरी नहीं यही की ये हमेशा एक आम समस्या ही हो ये आगे जाकर एक चिंता का विषय बन  सकता है। इसके माधयम से आपको जानकारी देंगे की आपके बालों का झड़ना कब नार्मल नहीं हो सकता है। बाल झड़ने की स्थिति में व्यक्ति को ऐसे संकेत मिल जाते हैं, जिससे की ये पता चलता है की आपके बाल झड़ने की समस्या सामान्य नहीं है। अगर बालों का झड़ना अधिखो रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। 

    See also  Is it possible to undergo hair transplant treatment with unlimited grafts?

    कोनसे कारन है जिनसे बाल झड़ने की समस्या होती है ?

    आहार और पोषण:

    बालों को अच्छी खुराक ना मिलने से बाल झड़ने की सम्भावना ज्यादा होती है बालों को पोषण मिलाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। 

    हार्मोनल असंतुलन: 

    महिलाओं में हार्मोन्स असंतुलन, बना रहता है। महिलाओं में थायराइड हार्मोन का बढ़ना या उसमें कमी होना महिलाओं के बाल झड़ने का कारण बन  सकता है।

    तनाव :

    अक्सर व्यक्ति किसी न किसी तनाव मैं फसा रहता है तो तनाव के कारन भी लोगों में बाल झड़ने की समस्या पायी जा सकती है। 

    हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल: 

    आज के समय में बालों को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए लोग हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे की बाल काफ़ी ज्यादा झड़ने लग जाते हैं जैसे की बालों पर हेयर स्ट्रैटनर का उपयोग करना, बालों को अधिक कसकर बांधना या बालों पर कठोर केमिकल का इस्तेमाल करना बाल झड़ने का कारण बन सकता है। 

    आनुवंशिक: 

    कई लोगों में जेनेटिक कारक भी बाल झड़ने का आम कारण हो सकता है, ये स्थिति विशेष रूप से रुषों में ज्यादा पैदा होती है और इसके आलावा कई बीमारियां भी बाल झड़ने का कारन हो सकती है। 

    किन संकेतों से पहचानें? बाल झड़ना सामान्य है या नहीं।

    सिर में जगह-जगह पर गंजापन होना 

    अगर आपके सिर पर जगह जगह पर गंजापन दिखाई देता है तप ये एक चिंता का विषय है, ये फिर एक बाल झड़ने की समस्या नहीं होती। ये एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया जैसी बीमारी की और इशारा कर सकता है। जिसको महिला-पैटर्न या पुरुष-पैटर्न गंजापन खा जाता है यह एक तरह की ऑटोइम्यून बीमारी है, जो लोगों के बालों के रोमों पर हमला करती है। 

    See also  Common Reasons Why Women Lose Their Hair

    बाल का दोबारा न उगना 

    लोगों मैं बाल झड़ने की समस्या आम मानी जाती है, पर बाल झड़ने के बाद अगर बाल दुबारा नहीं उगते या उनके उगने में देरी हो जाती है तो यह एक चिंता का विष बन जाता है। अगतर बालों का झड़ना महीनो से हो रहा है और आप अपनी स्कैल्प या हेयरलाइन पर बालों का कोई भी रोम उगते हुए नहीं देखते हैं तो इस स्थिति मैं आप अपने डॉक्टर से मिलान न भूलें। 

    बालों का जगह-जगह लटकना 

    टेलोजेन एफ्लुवियम नाम की स्थिति जो बालों को नुकसान पहुँचती है। यह स्थिति लोगों का तेजी से वजन बढ़ना, तनाव, बीमारी, गर्भावस्था के बाद महिलाओं में होने वाले हार्मोनल परिवर्तन, या लाइफस्टाइल में बदलाव की वहज ते उत्पन होती है। 

    अचानक ज्यादा बालों का झड़ना

    कई बार व्यक्ति के अचानक से ही बालों के बड़े-बड़े गुच्छे गिरने लगते हैं जिससे की ये स्थिति चिंता में ढाल देती है और ये स्तिथि किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकती है ये बालों का गुच्छ कभी भी आपके हाथों में आ सकता है चाहे आप किसी भी स्थति में हो। ये स्थित खतरनाक बन सकती जब कुछ ही दिनों में व्यक्ति के बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगें। 

    See also  How a doctor is your Best Friend when you are suffering from hair loss?

    स्कैल्प में पपड़ी, खुजली या इरिटेशन का होना

    आपके सिर की स्थिति और बालों का स्वास्थ्य आपस में  जुड़ा हुआ है। बालों का लगातार झड़ना इन्फेक्शन, रूसी, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस या हम इसको कहें की ये स्कैल्प सोरायसिस कारन हो सकती है ऐसी स्थिति में सर के ऊपर(स्कैल्प पर) लालिमा, खुजली सूजन या पपड़ी जमने जेस्सी समस्यायों का कारन भी हो सकती हैं। 

    निष्कर्ष :

    अगर आपको इस तरीके की समस्या होती हैं तो यह समस्या सामान्य नहीं होती हैं ये एक चिंता का विषय बन जाती हैं। कई लोग इसको एक सामान्य समस्या मानते हैं और इसको अनदेखा कर देते हैं पर हमको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि बाल हमारी पर्सनालिटी को निखरते हैं और अगर आप भी अपनी इस प्रॉब्लम से छुटकारा और अपनी पर्सनालिटी को बरकरार रखना चाहते हैं इसका इलाज ढूंढ रहे हैं तो आप ऐ.एस.जी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और अपने बालों का इलाज और सलाह इसके विशेषज्ञों से प्राप्त कर सकते हैं।