गिरते बालों की समस्या से अब मिलेगा छुटकारा, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को जरूर अपनाना

0
470
गिरते-बालों-ने-लोगो-का-किया-बुरा-हाल,-फिर-हेयर-ट्रांसप्लांट-सर्जरी-ने-किया-धमाल

    ENQUIRY FORM

    आखिर है क्या ये हेयर ट्रांसप्लांट और ये क्यों करवाया जाता हैं ?

    • हेयर ट्रांसप्लांट में प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिकल अनुभवी व्यक्ति के सिर के अन्य हिस्से से बाल लेकर सिर में उस जगह प्लांट करते है जहां बाल उग नहीं रहे।
    • हेयर ट्रांसप्लांट से पहले मरीज को एनेस्थीसिया भी दिया जाता है जिससे कि उसे दर्द का एहसास न हो| बालों के झड़ने या एलोपेसिया की समस्या से जूझ रहे ऐसे लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी एक वरदान के रूप में काम करती है।

    हेयर ट्रांसप्लांट का उपचार क्या हैं :

    • हेयर ट्रांसप्लांट का उपचार करने के दौरान प्लास्टिक सर्जन सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, वहां से बाल लेकर उस क्षेत्र में प्लांट करते है जहा बाल नही होते 
    • हेयर ट्रांसप्लांट के लिए हफ्ते में पांच से छह घंटे की एक सर्जरी की सिटिंग होती है जिसके तहत व्यक्ति के सिर में कुछ ही बाल ट्रांसप्लांट किए जाते हैं। इसी प्रकार कई बार की सिटिंग में तयशुदा बाल ही ग्राफ्ट किए जाते है
    • बता दे कि अगर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले को किसी तरह की बीमारी है तो उसे पहले ही जान लिया जाता है और उसे ध्यान में रखकर ही हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है।

    सर्जरी से पहले किन बातो का रखे ध्यान :

    • अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर उनकी सलाह लागू करें।
    • अपने बाल कटवाना बंद करें।
    • शराब का सेवन बंद कर दें।
    • सर्जरी से पहले अपने बाल धो लें।
    • आरामदायक कपड़े पहनें जिन्हें आपको अपने सिर के ऊपर खींचने की आवश्यकता नहीं होगी।
    • प्रक्रिया से पहले हल्का नाश्ता करें।
    • अगर आपको बुखार या सांस लेने में तकलीफ है, तो सर्जरी से पहले अपने सर्जन को बताएं।
    • सर्जरी से एक हफ्ते पहले से किसी भी तरह के व्यायाम से दूर बिल्कुल रहें।

    सुझाव : 

    यदि आप झड़ते बालों से ज्यादा परेशान है तो बेस्ट हेयर ट्रांसप्लांट या हेयर ट्रांसप्लांट के डॉक्टर्स से जरूर सलाह ले, और जितनी जल्दी हो सके ये सर्जरी करवा कर इस परेशानी का समाधान पाए

    हेयर ट्रांसप्लांट के बाद परेशानी क्या आती हैं :

    • इंफेक्शन का खतरा होना सर्जरी वाली जगह पर
    • दर्द का अनुभव होना
    • बार-बार हिचकी का आना
    • खुजली की समस्या का होना  

    खर्चा कितना आता है हेयर ट्रांसप्लांट के ग्राफ्टिंग प्रक्रिया में :

    • जब हम बाल लगवाते हैं तो उस समय 30 से 40 रूपए प्रति एक बाल का खर्चा आता हैं,तो वही अगर आप 1000 हेयर ग्राफ्ट करवाना चाहते हैं तो उसका खर्चा 25,000 रूपए से लेकर 50,000 तक का आ सकता है 
    • हमने सिर में कितने बाल लगवाने है उस हिसाब से ही हमारा खर्चा भी आता है और वही अगर इस खर्चे की बात की जाए तो हर हॉस्पिटल और क्लीनिकल में अलग-अलग है 

    बाल प्रत्यारोपण के अच्छे डॉक्टर :

    निम्नलिखित कुछ डॉक्टर है जो हेयर ट्रांसप्लांट के अनुभवी चिकित्सक माने जाते हैं,जैसे….,

    • Dr. Shreya Goel
    • Dr. Tarsinder Goel 
    • Dr. Sachin Goel

     निष्कर्ष :

    इस लेखन को पड़ने के बाद आपको इतना तो पता चल ही गया होगा कि हेयर ट्रांसप्लांट क्या है क्यों जरूरत पड़ती है और ये सब अगर आपने जान लिया हैं और आपको इससे जुडी कोई भी परेशानी है तो आप लुधियाना में ASG Hair Transplant है यहाँ आए और बालों से जुडी हुई परेशानी को खत्म करके जाए और एक बार यहाँ के प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिकल एक्सपर्ट Dr. Sachin Goel, Dr. Shreya Goel, और Dr. Tarsinder Goel से जरूर मिले ||