खर्चा कितना आता है, हेयर ट्रांसप्लांट को करवाने में?

0
621
झड़ते बालों की समस्या का अद्भुत हैं उपचार, नाम है जिसका हेयर ट्रांसप्लांट

    ENQUIRY FORM

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है ?

     हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी उसे कहा जाता हैं जिसमे सर्जिकल मेथड्स का इस्तेमाल करके हम मरीज़ो को गंजेपन की समस्या से निजात दिलवाते हैं।

    • गिरते बालों की समस्या से आप काफी सालों से परेशान हैं तो आप इस सर्जरी को अपने बालों के लिए चुन सकते हैं।
    • इस सर्जरी में सर्जन आपके सिर के जिस हिसे में बाल होता है उसे वहा से लेकर आपके गंजेपन वाली जगह पर लगाता हैं। जिससे की कुछ दिनों के बाद आपको गंजेपन की समस्या से आराम भी मिल जाता हैं।

    हेयर ट्रांसप्लांट की लागत क्या हैं ?

     आपको बता दें कि एक हेयर ट्रांसप्लांट की औसत लागत 25,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हो सकती है।

    बाकी की लागत इस सर्जरी को करने वाले सर्जन और हॉस्पिटल पर निर्भर करता हैं।

    हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी कैसे की जाती है?

     हेयर ट्रांसप्लांट से पहले डॉक्टर मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं , दरअसल यह काफी संवेदनशील प्रक्रिया है, जिससे मरीज को सर्जरी के दौरान किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है. और डॉक्टर अपनी सर्जरी आसानी से करने में कारीगर सिद्ध होते हैं।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कितने तरीके की होती हैं ?

     हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी दो तरीक़े की होती हैं जिनका वर्णन निम्न हैं…

    1.) फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (FUT):

    यह हेयर ट्रांसप्लांट का सबसे लोकप्रिय तरीका माना जाता है, जिसे स्ट्रिप प्रक्रिया के रूप में भी जाना जाता है। इसमें सिर के पिछले हिस्से से बालों सहित 5-10 इंच की त्वचा को हटाकर सिर के कम बालों वाले हिस्से पर लगाया जाता है।

    2.) फॉलिक्युलर एक्सट्रैक्शन (FUE):

    इस प्रक्रिया को स्ट्रिप हार्वेस्टिंग के नाम से जाना जाता है। इसमें सिर के पिछले हिस्से से छोटे-छोटे कट बनाकर बालों को हटाया जाता है और फिर उन्हें सिर के उस हिस्से पर लगाया जाता है, जहां बाल नहीं होते हैं या बाल कम होते हैं।

    अत्यधिक गिर रहे बाल आपकी परेशानी का कारन बन चुके है, तो आप पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को इन दो तरीको से करवा कर खुद को इस झड़ते बालों की समस्या से बहार निकाल सकते हैं।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के फायदे क्या हैं ?

     तेजी से रिकवर होना बालों का।

    1. बालों के प्राकृतिक विकास का होना।
    2. युवा दिखना।
    3. आत्मविश्वास का बढ़ना।

    इसके फायदे को मद्देनज़र रखते हुए आप इस सर्जरी का इलाज एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करके भी करवा सकते हैं। तो वही यहाँ के डॉक्टर्स भी इस सर्जरी को करने में काफी माहिर हैं।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद रिकवरी का सही समय क्या है ?

     हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन अपने मरीजों को सर्जरी के बाद कई हफ्तों तक अपने सिर को ढकने के लिए कहते हैं। क्योंकि सिर बहुत नाजुक अवस्था में इस वक़्त होता है। यहां तक ​​कि सिर के लिए थोड़ी सी गड़बड़ी ग्राफ्टेड क्षेत्र में बालों के रोम के विकास को प्रभावित कर सकती है।

    निष्कर्ष :

    झड़ते बाल या गंजेपन की समस्या हर 10 में से 8 व्यक्ति को तो होती ही हैं। तो वही इससे निजात कैसे पाया जाए ये सोच भी लोगो में घूमती रहती है तो आपको बता दे की अब आपका अत्यधिक सोचना होगा समाप्त क्युकि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी आपको इस परेशानी से बहार निकालें में आपकी पूरी मदद करेगा। तो अगर इन परेशानियों का आप सामना कर रहें है तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर ले और इस ट्रीटमेंट का उपचार जल्द से जल्द करवाए ।