हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की बात करें तो ये लोगों की सुंदरता को बढ़ाने में एहम भूमिका निभाती है, और कैसे हम इस सर्जरी की मदद से झड़ते बालों की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते है ये भी खासियत है इस सर्जरी की। और तो और क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी और इसकी संपूर्ण प्रक्रिया इसके बारे में चर्चा करना बहुत जरूरी है, तो चलिए जानते है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी से जुडी तमाम फैक्चुअल बातें ;
क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ?
- बाल प्रत्यारोपण एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें सिर के गंजे या पतले क्षेत्रों पर बालों के रोम लगाना शामिल है। यह आमतौर पर उन लोगों के लिए है जो पहले से ही बालों को बहाल करने के अन्य तरीकों की कोशिश कर चुके है, लेकिन असफल रहे है।
- हेयर ट्रांसप्लांट एक कॉस्मेटिक सर्जरी भी है, ज्यादा तर लोग इस सर्जरी की मदद से अपने झड़ते बालों की समस्या से आसानी से निजात पाने में काफी सहायक साबित होते है, वहीं ये सर्जरी गंजेपन की समस्या से भी आसानी से निजात दिलवाने में काफी सहायक साबित होती है।
- इस सर्जरी की बात करें तो इसमें आपके सिर में बाल आपके सिर के साइड के हिस्सें से निकालकर लगाया जाता है, और कई दफा ये बाल आपके छाती या फिर दाढ़ी से निकाल कर आपके सिर में लगाया जाता है।
अगर आप इंटरेस्टेड है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को करवाने में तो इसके लिए आपको लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करना चाहिए।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को करने के लिए सर्जन में कौन-सी योग्यताए होनी चाहिए ?
- हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन त्वचा की जानकारी में विशेषज्ञ होना चाहिए और साथ ही बाल प्रत्यारोपण करने के लिए वो पर्याप्त रूप से योग्य भी होना चाहिए।
- वहीं एक प्लास्टिक सर्जन को पुनर्निर्माण प्रक्रियाओं में भी विशेषज्ञ होना चाहिए, जिससे वो बाल बहाली की सर्जरी आसानी से कर सकें।
कौन-से लोग हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करने योग्य नहीं है ?
- यदि आप बाल प्रत्यारोपण के परिणाम जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति का चयन करना चाहिए जिसने ये सर्जरी पहले करवाई हो जिससे आपको थोड़ा बहुत अंदाज़ा लग सके की आखिर इस सर्जरी के बाद होता क्या है।
- इसके अलावा, यदि आप हृदय की समस्याओं, अनियंत्रित मधुमेह या उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित बालों के झड़ने जैसी बीमारियों, मनोवैज्ञानिक विकार या सिर पर जलन, खुजली या चकत्ते है, तो आप हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए उपयुक्त नहीं है। इसलिए जरूरी है की इस सर्जरी का चयन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर जानकारी हासिल करें।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के कितने प्रकार है ?
इसके प्रकारों को दो भागों में बाटा गया है जिसमे से पहले प्रकार है – फ़ॉलिक्यूलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (FUT) और दूसरा फ़ॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (FUE) तो चलिए जानते है इनके बारे में;
- फ़ॉलिक्यूलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (FUT) दो तरीकों में से सबसे पुराना है और गंजे स्थान पर प्रत्यारोपित करने के लिए आपकी खोपड़ी से बालों वाली त्वचा की पट्टियों का उपयोग करता है। इसमें दाता स्थल पर छोड़े गए निशान को नए बालों से ढक दिया जाता है। इस तकनीक के बाद काफी लंबे समय तक देखभाल की आवश्यकता होती है और इससे गुजरना काफी परेशानी भरा होता है।
- फ़ॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (FUE) एक नई तकनीक है और परिणाम प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक में यह पर्याप्त रूप से उन्नत है। इस विधि में, प्रत्येक कूप इकाई के चारों ओर चीरा लगाया जाता है, जिसे बाद में गंजेपन वाले क्षेत्र में प्रत्यारोपित किया जाता है। इस विधि से बहुत कम घाव होते है, और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया में FUT की तुलना में बहुत कम समय लगता है।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की लागत क्या है ?
पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत 50,000 रुपये से 2,70,000 रुपये के बीच है, वहीं ये लागत निर्भर करती है की डॉक्टर के द्वारा मरीज को क्या-क्या सहुलियत दी जाती है।
सुझाव :
अगर आप अपने झड़ते बालों की समस्या से निजात पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करना चाहिए।
निष्कर्ष :
बालों का झड़ना आज के समय में लोगों की बहुत बड़ी समस्या बनते जा रहीं है, इसलिए जरूरी है की इससे बचाव के लिए आपको अपने बालों का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।