जानिए गंजेपन की समस्या को कैसे ख़त्म करती है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ?

0
668
झड़ते बालों की समस्या का अद्भुत हैं उपचार, नाम है जिसका हेयर ट्रांसप्लांट

    ENQUIRY FORM

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी किसी वरदान से कम नहीं है खास कर उन लोगों के लिए जिनके बाल बहुत ही ज्यादा झड़ रहें है, तो चलिए “एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर” के जरिये हम आपको बताते है की इस सर्जरी का चयन किन्हें करना चाहिए और साथ ही इस सर्जरी के क्या फायदे है बहुत ज्यादा झड़ रहें लोगों के बालों के लिए ;

    क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ?

    • हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन बालों को सिर के गंजे जगह पर बाल लगाते है। 
    • वहीं एक्सपर्ट आमतौर पर गंजेपन की जगह के लिए सिर के पीछे या फिर साइड के बाल निकालते है, लेकिन इस सर्जरी से पहले मरीज़ को एनेस्थीसिया भी दिया जाता है जिससे उसे दर्द का आभास न हो। 
    • ये सर्जरी ज्यादा झड़ रहें बालों के लिए वरदान है, और अगर आप भी ज्यादा झड़ रहें बालों की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आपको लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करना चाहिए।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए किनका चयन करें !

    • त्वचा विशेषज्ञ एक पेशेवर स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होते है, जो त्वचा में विशेषज्ञ है और बाल प्रत्यारोपण करने के लिए पर्याप्त रूप से योग्य है। प्लास्टिक सर्जन पुनर्निर्माण प्रक्रियाओं में भी विशेषज्ञ होते है, इस प्रकार, वे बाल बहाली सर्जरी भी कर सकते है। 
    • इस सर्जरी को करवाने से पहले एक बार सर्जन के बारे में अच्छे से जानकारी जरूर हासिल करें ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े सर्जरी के दौरान।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी से क्या उम्मीद की जा सकती है ?

    • प्रत्यारोपित बाल प्राकृतिक बालों की तरह व्यवहार करते है। प्रत्यारोपण के लगभग दो से चार सप्ताह बाद यह झड़ जाएगें। फिर इसके बाद जड़ें जीवन भर के लिए प्राकृतिक रूप से बाल उगाना शुरू कर देंगी।
    • बाल प्रत्यारोपण से आपको स्वचालित रूप से बालों का एक मोटा टुकड़ा नहीं मिलता है क्योंकि परिणाम उनके प्राकृतिक बालों की गुणवत्ता के आधार पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होते है।
    • गंजेपन के हर मामले को हेयर ट्रांसप्लांटेशन के जरिए हल नहीं किया जा सकता है। बालों की सर्जरी चुनने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना सबसे अच्छा है।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में कौन-से चरण शामिल है ?

    • इस सर्जरी के पहले चरण में तो इस सर्जरी को करने के लिए कौन-सी तैयारियां करनी चाहिए वो शामिल है। 
    • इसके बाद दाता क्षेत्र में ऊतकों को हटाना भी इसी में शामिल है। 
    • फिर दाता ऊतक को फॉलिक्यूलर यूनिट ग्राफ्ट में काट दिया जाता है। 
    • फिर जहा बाल लगाने होते है वहां पर चीरे लगाए जाते है। 
    • सर्जरी के अंतिम चरण में मरीज़ को काफी परेशानियां नज़र आती है जैसे, सिर से खून का निकलना, सूजन की समस्या का सामना करना आदि, लेकिन ये सारी समस्याएं कुछ ही दिन में ठीक हो जाती है।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के क्या फायदे है ?

    • इसके सबसे पहले फायदे में बेहतर दृष्टिकोण शामिल है। 
    • यदि आप इस सर्जरी का चयन करते है, तो आपको बेहतरीन प्राकृतिक प्रक्रिया प्राप्त होती है। 
    • गंजेपन की समस्या से आप इस सर्जरी की मदद से निजात पाते है। 
    • इसकी लागत भी काफी प्रभावी है जिसकी मदद से आप इस सर्जरी को आसानी से करवाने में सक्षम हो पाते है। 
    • इस सर्जरी की मदद से आपको अपने बालों में काफी स्थायी समाधान या प्रभाव नज़र आते है।

    लागत क्या है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की ?

    • पूरे भारत में या पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत 60,000 रुपये से लेकर 2,70,000 रुपये के बीच है, वही ये लागत निर्भर करती है की सर्जन का अनुभव कितने सालों का है और हॉस्पिटल कितना बड़ा है। 
    • इसके अलावा इस सर्जरी की लागत इस बात पर भी निर्भर करती है की मरीज़ अपने बालों में कितने ग्राफ्ट को लगवाता है।

    सुझाव :

    आप चाहे तो इस सर्जरी को एएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के अनुभवी सर्जन से भी करवा सकते है, वही इस सर्जरी का चयन किन्हे करना चाहिए इसके बारे में हम आपको उपरोक्त बता ही चुके है।