क्या है हेयर ट्रांसप्लांट की पूरी लागत व इसकी प्रक्रिया ?

0
913
हेयर ट्रांसप्लांट की लागत किन-किन बातों पर निर्भर है !

    ENQUIRY FORM

    हेयर ट्रांसप्लांट झड़ते बालों की समस्या के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वही हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की जरूरत व्यक्ति को क्यों होती है, ये सर्जरी है क्या ? व इसको कैसे किया जाता है और इस सर्जरी को करने में लागत कितनी लगती है इसके बारे में बात करेंगे। इसलिए अगर आप भी झड़ते बालों या गंजेपन की समस्या से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा ;

    क्या है हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी ?

    • हेयर ट्रांसप्लांट वो सर्जिकल मैथड है जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल होते हैं, वहां से बाल लेकर उस एरिया में लगाया जाता हैं, जहां बाल बिल्कुल ही नहीं होते। वही इस पूरी प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है और इस सर्जरी को विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा ही किया जाता है।
    • वही हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी गंजेपन की समस्या से भी निजात दिलवाने में काफी मददगार साबित होती है। अगर आपको भी झड़ते बालों की समस्या ने परेशान कर रखा है तो इसके लिए आप पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन कर सकते है। 

    कैसे किया जाता है हेयर ट्रांसप्लांट ?

    • हेयर ट्रांसप्लांट से पहले डॉक्टर मरीज को एनेस्थीसिया देते है, दरअसल यह काफी संवेदनशील प्रक्रिया है, और इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को किसी भी तरह का दर्द महसूस न हो इसलिए एनेस्थीसिया दिया जाता है। अगर आपके भी बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

    इसके अलावा हेयर ट्रांसप्लांट को दो तरीके से किया जाता है, जैसे ; 

    पहला है “फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन” (FUT):

    • यह हेयर ट्रांसप्लांट का सबसे लोकप्रिय तरीका है, जिसे स्ट्रिप प्रक्रिया के रूप में भी जाना जाता है। इसमें सिर के पिछले हिस्से से बालों सहित 5-10 इंच की त्वचा को हटाकर सिर के कम बालों वाले हिस्से पर लगा दिया जाता है।

    वही दूसरी प्रक्रिया “फॉलिक्युलर एक्सट्रैक्शन” (FUE):

    • यह हेयर ट्रांसप्लांट का एक और तरीका है जिसे स्ट्रिप हार्वेस्टिंग भी कहा जाता है। इसमें सिर के पिछले हिस्से से छोटे-छोटे कट बनाकर बालों को हटाया जाता है और फिर उन्हें सिर के उस हिस्से पर लगाया जाता है जहां बाल नहीं होते हैं या बाल बहुत ही कम होते हैं।

    हेयर ट्रांसप्लांट का पूरा खर्चा कितना आता है ?

    • आपको बता दें कि एक हेयर ट्रांसप्लांट की औसत लागत 25,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हो सकती है। तो वही अगर आप किफायती दाम में हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन भी कर सकते है।

    हेयर ट्रांसप्लांट की लागत किन बातों पर निर्भर करती है ?

    • इलाज के तरीके पर। 
    • ग्राफ्ट की संख्या पर भी इसका खर्चा निर्भर करता है। 
    • हॉस्पिटल कितना बड़ा है इस बात पर भी निर्भर करता है हेयर ट्रांसप्लांट का खर्चा। 
    • हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च डॉक्टर के अनुभव पर भी निर्भर करता है।
    सुझाव :

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी अगर आपने करवानी है तो इसके लिए आप ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन कर सकते है क्युकि यहाँ पर सर्जरी बहुत ही किफायती दाम में की जाती है।

    निष्कर्ष :

    अगर आप झड़ते बालों की समस्या से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए फ़ौरन हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करें वो भी अनुभवी डॉक्टरों के देख रेख में।