भारत में बाल प्रत्यारोपण का क्या है संपूर्ण खर्च ?

0
275
कैसे-हेयर-ट्रांसप्लांट-की-लागत-होगी-चौकाने-वाली

    ENQUIRY FORM

    भारत: बाल जहाँ लोगो की सुंदरता को बढ़ाने में एहम भूमिका निभाते है वही अगर ये सिर में न हो तो ये व्यक्ति के पूरे शरीर की सुंदरता पर ग्रहण लगा देते है। इसलिए आज के इस लेख में हम बालों के बारे में ही बात करेंगे और सिर में बाल लगवाने के लिए व्यक्ति को कितना खर्च करना पड़ सकता है इसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे ;

    हेयर ट्रांसप्लांट क्या है ?

    हेयर ट्रांसप्लांट बालों से जुडी हुई एक प्रक्रिया है जिसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • हेयर ट्रांसप्लांट वो सर्जिकल प्रक्रिया है जिसके तहत व्यक्ति गंजेपन की समस्या से बहुत जल्द ही निजात पा जाता है। 
    • तो वही इस प्रक्रिया में सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल होते हैं, वहा से बाल निकाल के गंजेपन वाली जगह पर लगा दिया जाता है। 
    • इस प्रक्रिया के बाद व्यक्ति के सिर में बाल आने लग जाते है, यदि आप भी चाहते है की आपके सिर में बाल आए या आप भी गंजेपन की समस्या से निजात पाना चाहते है, तो पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन जरूर से करे।

    हेयर ट्रांसप्लांट में कितना खर्चा आता है ?

    अक्सर हम पहले पूछते है की हेयर ट्रांसप्लांट में कितना खर्चा आता है ? भारत में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का खर्चा हॉस्पिटल पर भी निर्भर करता है, जिसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • भारत में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सर्जन कितना अनुभवी है। 
    • आपको बता दें कि भारत में एक हेयर ट्रांसप्लांट की औसत लागत 25,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हो सकती है। 
    • इसके अलावा हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च बालों के झड़ने के क्षेत्र, बालों के झड़ने के ग्रेड और इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर निर्भर करता है। 
    • और तो और आप अपने सिर में कितने बाल लगवाते है, इस बात पर भी आपके हेयर ट्रांसप्लांट का खर्चा निर्भर करता है। 

    हेयर ट्रांसप्लांट बाल कितने सालों तक रह सकते हैं ?

    चाहे कोई सर्जरी हो या दवाई इसकी कोई उम्मीद नहीं होती की ये कब तक व्यक्ति पर अपना असर बना कर रखती है। तो वही बात करे हेयर ट्रांसप्लांट की तो इसपर भी सामान्य बात लागु होती है, जैसे ;

    कुछ अनुभवी डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य तौर पर ट्रांसप्लांट किए हुए बाल 15 से 20 साल तक चल सकते हैं। या इससे पहले ही इनके टिकने की संभावना ख़त्म सी हो जाती है।

    सुझाव :

    यदि आप भी झड़ते बालो की समस्या से परेशान है तो ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करे। क्युकि इस हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा अभी तक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के “10,000” से ज्यादा मरीजों का ट्रीटमेंट किया गया है और ये ट्रीटमेंट सफल साबित भी हुआ है।

    इसके अलावा इस हॉस्पिटल में विदेशों से लोगो ने आकर भी अपना इलाज करवाया है। तो वही बात करे ऐएसजी हॉस्पिटल में लागत की तो इसकी शुरुआती लागत “35, 000” से शुरू है और आपके बालों के झड़ने की स्थिति पर इसकी लागत आगे बढ़ भी सकती है।

    निष्कर्ष :

    यदि आप भी झड़ते बालो की समस्या से परेशान है, तो उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे और आसान लागत में अपने बालो का ट्रीटमेंट करवाएं। उम्मीद करते है की अब आपको पता चल गया होगा, हेयर ट्रांसप्लांट में कितनी लागत को खर्च करना पड़ सकता है व्यक्ति को।