भारत में एफयूई (FUE) हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का क्या है सम्पूर्ण खर्चा ?

0
517
क्या है एफयूई हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी व इसका खर्चा ?

    ENQUIRY FORM

    ज्यादा काम व चिंतन की वजह से आज के समय में लोगों का बाल झड़ना आम बात हो चुकी है। और कही न कही झड़ते बालों को रोकने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है पर फिर भी वो अपने झड़ते बालो को रोकने में असमर्थ हो जाते है। इसके अलावा आज के लेख में हम बात करेंगे कि कैसे एफयूई (FUE) हमे झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलाएगी और साथ ही इस सर्जरी को अपनाने में हमे कितना खर्चा करना पड़ेगा आदि ;

    कितना खर्चा आता है एफयूई (फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन) सर्जरी में ?

    • यदि आप अपने बालों के लिए एफयूई (FUE) तकनीक से गुजरते है तो इस तकनीक में आपका सर्जन आपके सिर में लगभग 45,00 से 6000 ग्राफ्ट लगाते हैं। और इस बाल को लगाने के लिए व्यक्ति को कई सत्रों की आवश्यकता होती है।

    • तो वही, भारत में प्रत्येक ग्राफ्ट को लगाने की कीमत लगभग 33 से 50 रूपए प्रति बाल है।

    • दूसरी और बालों को लगाने की कीमत निर्भर करती है कि आप जिस हॉस्पिटल से इस सर्जरी का चयन कर रहे है वो किस जगह स्थित है और हॉस्पिटल कितना बड़ा है।

    क्या है एफयूई (FUE) हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ?

    • फालीक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (एफयूई – FUE) एक प्रकार का हेयर ट्रांसप्लांट है जिसमें आपके शरीर के ख़ास हिस्से से कुछ बालों को निकाला जाता है और उसे शरीर के उस जगह पर लगाया जाता है जहाँ बाल बिल्कुल ही नहीं होते।

    • ये प्रक्रिया व्यक्ति को गंजेपन की समस्या से निजात दिलवाती है और उसको बाल झड़ने की समस्या को झेलना नहीं पड़ता।

    इसके अलावा अगर आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान है तो पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करें।

    एफयूई (FUE) हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कितने सालो तक टिकती है ?

    बाल प्रत्यारोपण के परिणाम स्थायी नहीं हो सकते हैं। कुछ मामलों में, मरीजों को पहले एक के बाद 5-10 साल में दूसरी बार हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवानी पड़ती है। लेकिन कई बार आपको यह सर्जरी समय से पहले और दो बार करवानी पड़ती है, वो भी व्यक्ति की खुद की लापरवाही की वजह से।

    क्या एफयूई (FUE) हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का कोई नुकसान भी है ?

    एफयूई सर्जरी का वैसे कोई नुकसान तो नहीं है लेकिन कई बार इसके स्कैल्प पर सफेद रंग के धब्बे दिखने लग जाते है लेकिन कुछ दिनों के बाद ये धब्बे गायब हो जाते है। इसके अलावा कुछ और भी नुकसान है इस सर्जरी के जिसके बांरे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • सर्जरी के दौरान सिर में सूजन व ब्लीडिंग की समस्या।

    • सर्जरी वाली जगह पर झुनझुनाहट का महसूस होना।

    सुझाव :

    यदि आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान है और इससे निजात पाना चाहते है तो एफयूई (FUE) सर्जरी का चयन एएसजी (ASG) हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से। क्युकि इस सेंटर में आधुनिक उपकरणों की मदद से मरीजों के सिर में बालों को लगाया जाता है वो भी काफी किफायती दाम में। इसलिए आप अपने सिर में बालों को लगवाना चाहते है तो इस सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आप इनसे सम्पर्क कर सकते है।

    निष्कर्ष :

    उम्मीद करते है की आपको अब पता चला गया होगा की एफयूई (FUE) सर्जरी को करवाने में कितना खर्चा आता है। इसके अलावा यदि आप इस सर्जरी को करवाना चाहते है तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले और उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे।