बालों में मजबूती और जान लाने के लिए पीआरपी उपचार कैसे होंगे मददगार ?

0
454
बालों के लिए कैसे सहायक होंगे पीआरपी उपचार ?

    ENQUIRY FORM

    बालों के गंजेपन की समस्या से निजात दिलवाने के लिए अक्सर हमने और आपने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का नाम तो सुना ही होगा। इसके अलावा आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आखिर बालों के विकास और ज्यादा समय तक बाल सुरक्षित रहे इसके लिए पीआरपी उपचार कैसे सहायक होगा हमारे बालों के लिए। तो वही क्या है पीआरपी इसका प्रयोग कैसे किया जाता है बालो पर और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पीआरपी उपचार के क्या फायदे है इसके बारे में भी हम बात करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है ?

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी व्यक्ति को गंजेपन की समस्या से आसानी से निजात दिलवाने में मददगार साबित होती है, और ये सर्जरी क्या है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

    • हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन बालों को सिर के गंजे जगह पर लगाते हैं। सर्जन सामान्यतः सिर के पीछे या किनारे के बालों को लेकर वहां लगाता है जहां बाल बिल्कुल ही नहीं होते हैं।
    • तो वही हेयर ट्रांसप्लांट सामान्यतः एनेस्थीसिया लगाकर क्लीनिक या अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है।

    यदि आप भी झड़ते बालों या गंजेपन की समस्या से परेशान है तो पंजाब में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का चयन करें।

    क्या है पीआरपी उपचार ?

    • बालों को झड़ने से रोकने के लिए इस उपचार को पीआरपी (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा) का नाम दिया गया है। इसमें व्यक्ति के शरीर के किसी एक हिस्से से ब्लड लेकर उसे शुद्ध किया जाता है। फिर प्लेटलेट रिच ब्लड को एक इंजेक्शन के माध्यम से सिर के समस्या वाले स्थान पर पहुचाया जाता है। इससे बाल झड़ने की समस्या के निदान के साथ-साथ बालों की खूबसूरती भी बढ़ती है। 
    • पीआरपी उपचार बालों के विकास और मजबूती को बढ़ावा देने के लिए काम करता है, और साथ ही प्रत्यारोपण सर्जरी की समग्र सफलता को बढ़ाने के लिए काम करता है।

    पीआरपी उपचार बालों पर असर कितने दिनों में दिखाती है ?

    • पीआरपी थेरेपी 18 महीने से 2 साल तक बेहतरीन असर दिखाना शुरू करती है। पीआरपी बालों के झड़ने को रोकने में बहुत ही असरदायक उपचार है, क्योंकि यह नेचरल बालों के विकास को ट्रिगर करता है और बालों के मोटापे को बढ़ाकर उनको हेल्दी बनाता है। वहीं कुछ ही समय में इससे बालों का गिरना रुक भी जाता है।

    हेयर ट्रांसप्लांट के बाद पीआरपी करवाने के क्या फायदे है ?

    • पीआरपी उपचार एक बहुत ही सरल, प्राकृतिक, सुरक्षित उपचार है जो आपके अपने रक्त से प्लाज्मा में निलंबित प्लेटलेट्स का उपयोग करता है। 
    • ये प्लेटलेट्स बहुत ही विशिष्ट कोशिकाएं हैं जो विकास कारकों की रिहाई के माध्यम से बालों के रोम को उत्तेजित करने के लिए काम करती हैं। यह बहुत ही जटिल जैविक प्रक्रिया का काम करता है जिसे नियोएंजियोजेनेसिस कहा जाता है। जिसका मूल रूप से मतलब नई रक्त वाहिकाओं का निर्माण है।

    सुझाव :

    यदि आप भी अपने बालों को प्राकृतिक रूप में देखना चाहते है तो ऐएसजी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन करें अपने बालों के पीआरपी उपचार के लिए साथ ही ये ट्रीटमेंट इस हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा आधुनिक उपकरणों की मदद से किया जाता है।

    निष्कर्ष :

    यदि आप भी चाहते है कि आपके झड़ते हुए बाल प्राकृतिक तरीके से वापिस आए तो इसके लिए आपको हेयर ट्रांसप्लांट के बाद पीआरपी उपचार का चयन करना चाहिए वो भी अनुभवी डॉक्टरों की मदद से।